राजस्थान: किसानों ने फाड़े BJP नेता कैलाश मेघवाल के कपड़े, जानें वजह

Author Picture
By Akanksha JainPublished On: July 30, 2021

जयपुर। देश में चल रहे किसान आंदोलन को लगभग 9 महीने पूरे हो चुके है लेकिन अभी भी कहीं से कहीं तक हल नहीं निकल रहा है। जिसके चलते अब राजस्थान के श्रीगंगानगर से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। दरअसल, यहां कृषि कानूनों का विरोध कर रहे किसानों ने बीजेपी नेता कैलाश मेघवाल के शुक्रवार को कपड़े फाड़ दिए। बता दें कि, बीजेपी नेता महंगाई और सिंचाई को लेकर बीजेपी के विरोध प्रदर्शन में हिस्सा लेने पहुंचे थे, तभी यह घटना हुई।


गौरतलब है कि, केंद्र सरकार ने पिछले साल तीन नए कृषि कानून बनाए थे, जिसके बाद कई राज्यों में किसानों ने विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया था। किसान राज्यों के अलावा, दिल्ली की विभिन्न सीमाओं पर भी आठ महीनों से प्रदर्शन कर रहे हैं। किसानों की मांग सरकार के कृषि कानूनों को रद्द करने और एमएसपी पर कानून बनाने की है हरियाणा, पंजाब, राजस्थान आदि के राज्यों में किसान संगठनों ने बीजेपी नेताओं का विरोध करने की बात की है। वहीं जब बीजेपी नेता मेघवाल एक प्रदर्शन में शामिल होने के लिए गए तो उस समय यह घटना हुई।

जिसके बाद घटनास्थल पर फ़ौरन पुलिस पहुंची। पुलिस ने हालात को काबू करने की कोशिश की और कुछ देर बाद बीजेपी नेता कैलाश मेघवाल को पुलिस ने किसानों की भीड़ से सुरक्षित निकाला।