राज ठाकरे का उद्धव सरकार पर हमला, कोश्यारी से मिलने पहुंचे राजभवन

Author Picture
By Akanksha JainPublished On: October 29, 2020

मुंबई। महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना अध्यक्ष राज ठाकरे ने प्रदेश सीएम उद्धव ठाकरे सरकार पर हमला बोला है। राज ठाकरे ने कहा कि, इस तरह कराह-कराह कर सरकार नहीं चल सकती। जनसामान्य के सवाल बहुत हैं, लेकिन सरकार से जवाब नहीं मिल रहा है।

उन्होने गुरुवार को राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी से मिलने के लिए राजभवन गए थे। जिस दौरान राज ठाकरे ने राज्यपाल को बिजली बिल से संबंधित एक ज्ञापन भी सौंपा। साथ ही ठाकरे ने राज्यपाल से मांग की कि, बिजली उपभोक्ताओं को राहत दिलाने और किसानों के दूध की दर बढ़ाने के लिए मुख्यमंत्री को निर्देशित करें। वही, सीएम उद्धव ठाकरे के यहां सुनवाई न होने के कारण बीजेपी नेता अपनी विभिन्न मांगों को लेकर राज्यपाल कोश्यारी के पास जाते थे, लेकिन सरकार की उदासीनता के चलते अब मनसे अध्यक्ष राज ठाकरे को भी राजभवन की चौखट पर पहुंचना पड़ा।

वही, राजभवन के बाहर पत्रकारों से बातचीत के दौरान राज ठाकरे ने कहा कि, राज्यपाल ने मुझे बिजली बिलों को लेकर पवार से बातचीत करने की सलाह दी है। इसलिए, मैं पवार से बात करूंगा या फिर मुलाकात करूंगा। यदि आवश्यकता पड़ी, तो मैं मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे से भी मिलूंगा। मुख्यमंत्री को कोई भी बात बताने पर वे हमेशा कहते हैं कि इस पर काम चालू है। लेकिन कोई फैसला नहीं होता है। 

राज ने कहा कि, फिलहाल सरकार और राज्यपाल के बीच अधिक दोस्ती होने के कारण इस मामले का निराकरण कितना होगा यह मुझे नहीं पता। फिर भी मुझे उम्मीद है कि राज्यपाल सरकार से जरूर चर्चा करेंगे। उन्होंने कहा कि, जिन बिजली उपभोक्ताओं के प्रति महीने दो हजार रुपये बिल आते थे, उनका 10 हजार रुपये बिल आ रहा है। कई उपभोक्ताओं को पांच हजार रुपये की जगह 25 हजार रुपये बिल आ रहे हैं। यह बात राज्य सरकार को पता है।