राज कुंद्रा मामला: इंदौर से जुड़ रहे तार, बनी एक दर्जन से ज्यादा फ़िल्में!

Author Picture
By Akanksha JainPublished On: July 24, 2021
raj kundra

इंदौर। बिजनेसमैन राज कुंद्रा के अश्लील फिल्मों के मामला अब रोज एक नया मोड़ ले रहा है। जिसके चलते अब इसका कनेक्शन इंदौर से भी बताया जा रहा है। वही हाल ही में व्‍हाट्सएप चेट्स से खुलासा हुआ है कि वह 121 अश्लील वीडियो 1.2 मिलियन डॉलर में बेचने की डील कर रहे थे। इस डील की सारी तैयारियां भी हो गई थीं। जिसके चलते सूत्रों के हवाले से खबर मिली है कि एक दर्जन से ज्यादा पॉर्न फ़िल्में इंदौर में बनाई गई थी। इस खबर के सामने आने के बाद अश्लील फिल्मों को लेकर राज कुंद्रा का इंदौर से कनेक्शन होना और भी पुख्ता होता जा रहा है।

मिली जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है कि मुंबई से आकर लोग इंदौर के आसपास के फार्म हाउस में रुकते थे और स्थानीय युवतियों को पैसों का लालच देकर उनसे अश्लील फिल्म बनवाते थे। जिसके बाद से ही मुंबई पुलिस की जांच इंदौर कनेक्शन को लेकर और तेज हो गई है। गौरतलब है कि, इस मामले में इंदौर के भी कई लोग जुड़े हो सकते हैं। हालांकि इसका खुलासा भी जल्द ही हो जाएगा। वहीं अब इंदौर से पुलिस को कई ठोस सबूत हाथ लग सकते है।

उल्लेखनीय है कि किला कोर्ट में शुक्रवार को सुनवाई के दौरान मुंबई पुलिस ने खुलासा किया है कि राज कुंद्रा एक बड़ी डील करने वाले थे। वह 1.2 मिलियन डॉलर यानी 8.93 करोड़ रुपये में 121 पॉर्न फिल्मे बेचने वाले थे। इसके अलावा पुलिस को इस बात का भी शक है कि राज कुंद्रा अश्लील फिल्‍मों से होने वाली कमाई से ऑनलाइन सट्टेबाजी भी कर रहे थे।