आज भी जारी रहेगा बारिश का सिलसिला, IMD ने इन राज्यों के लिए दी चेतावनी

Mohit
Published on:

नई दिल्ली: देशभर में बीते दो दिनों से बारिश का सिलसिला लगातार जारी है. वहीं, बीती रात दिल्ली में भी अधिकतम बारिश दर्ज की गई है. इसके अलावा पारा गिरने के साथ ठंड भी बढ़ गयी है. मौसम विभाग ने आज यानी सोमवार के लिए भी येलो अलर्ट जारी किया है. यानी आज भी देशभर के कई राज्यों में बारिश का सिलसिला जारी रहेगा।

मौसम विभाग के मुताबिक, बंगाल की खाड़ी में बने मौसम के एक सिस्टम के चलते दिल्ली के मौसम में ये बदलाव देखने को मिल रहा है. इसके अलावा हिमाचल प्रदेश के कई जिलों में हो रही भारी बारिश की वजह से ऊंचाई वाले पहाड़ों पर बर्फबारी शुरू हो गयी है, तो हरियाणा में बारिश ने धान और कपास के किसानों की चिंता बढ़ा दी है.