केरल समेत इन राज्यों में आज बरपेगा बारिश का कहर, IMD ने जारी किया अलर्ट

Author Picture
By Suruchi ChircteyPublished On: October 20, 2021
MP Weather Update

देश के कई राज्यों में पिछले कुछ दिनों में भारी बारिश ने तबाही मचा रखी है. केरल में 30 तो उत्तराखंड में 25 से ज्यादा लोग बाढ़ और भूस्खलन की वजह से जान गंवा चुके हैं. मौसम विभाग की मानें तो कुछ राज्यों को आने वाले दिनों में भी भारी बारिश से राहत नहीं मिलने वाली है. मौसम विभाग ने बुधवार से कई क्षेत्रों में भारी बारिश की आशंका जताई है. केरल के कई जिलों और बांधों को हाई अलर्ट पर रखा गया है.

IMD ने मंगलवार को केरल के 11 जिलों के लिए भारी बारिश का संकेत देते हुए ऑरेंज अलर्ट जारी किया. मौसम विभाग ने 20 अक्टूबर से 23 अक्टूबर के दौरान दक्षिण आंतरिक कर्नाटक में भारी बारिश के संकेत दिए हैं। वहीं केरल, माहे और तमिलनाडु, पुडुचेरी और कराईकल में भी 20 अक्टूबर और 21 अक्टूबर को बहुत भारी वर्षा होने की संभावना है.