रेलवे ने नियमित यात्री ट्रेनों को किया 12 अगस्त तक निरस्त, टिकिट बुकिंग पर भी लगी रोक

Author Picture
By Akanksha JainPublished On: June 26, 2020

नई दिल्ली- कोरोना वायरस के बढ़ते हुए संक्रमण को देखते हुए पूरे देश में लॉक डाउन लगाया गया था| जिसमे ट्रेनों के पहिये भी रुक गए थे | हालाकि अनलॉक 1  पूरी ट्रेनें पटरियों पर नहीं आयी है|  बाद में कुछ श्रमिक स्पेशल ट्रेनें चलाई गईं और तमाम अन्य गाड़ियां भी पटरियों पर दौड़ाई गईं| लेकिन रेलवे ने फिर एक बड़ा फैसला लेते हुए 30 जून तक निरस्त की गई सभी यात्री ट्रेनों को अब 12 अगस्त तक निरस्त कर दिया है | जो ट्रेन को 1 जुलाई से 12 अगस्त तक निरस्त किया गया है, उनके आईआरसीटीसी के ऑनलाइन टिकट हो या खिड़की से लिए गए टिकट का रिफंड रेलवे अगले 180 दिन करने की सुविधा देगी।