रेलमंत्री से मिले लालवानी, इंदौर और आसपास के रेलवे प्रोजेक्ट नहीं होंगे बंद

Author Picture
By Mohit DevkarPublished On: July 23, 2020

इंदौर : दिल्ली में रेलमंत्री पीयूष गोयल से सांसद शंकर लालवानी की मुलाक़ात हुई और इंदौर की रेल सुविधाओं के विषय में चर्चा हुई। बैठक में निम्न मुद्दे प्रमुख रहे।  रेलमंत्री ने भरोसा दिया है कि इंदौर और आसपास चलने वाले प्रोजेक्ट बंद नहीं होंगे, कोरोना के कारण कुछ समय लग सकता है लेकिन प्रोजेक्ट जारी रहेंगे ।  इंदौर-मनमाड रेल लाइन के विषय में मा.रेलमंत्री ने बताया कि महाराष्ट्र सरकार के वन विभाग की एनओसी मिलने के बाद ही ये प्रोजेक्ट आगे बढ़ पाएगा।

देशभर में लिंक ट्रेनें बंद होने से इंदौर की कनेक्टिविटी पर भी फर्क पड़ा है। मैंने इंदौर-जयपुर ट्रेन के लिए कुछ विकल्प सुझाए है, रेलमंत्री ने अधिकारियों से इसके परीक्षण के लिए कहा है।  इंदौर-भोपाल के बीच शटल ट्रेन शुरू करने के लिए निवेदन किया है और इस पर फैसला लिया जाएगा। रेलमंत्री ने बताया कि इंदौर से निजी ट्रेनें शुरू करने पर भी काम चल रहा है । ट्रेनों के टाइमटेबल बदलने पर भी विचार चल रहा है, इस संदर्भ में इंदौर से जुड़े आवश्यक सुझाव दिए.