देशभर के इन राज्यों में तेज बारिश का अलर्ट, दिल्ली में अगले दो दिन तक बरपेगा कहर

Author Picture
By Mohit DevkarPublished On: July 21, 2021
heavy rain alert

देशभर में कई राज्यों में मानसून ने दस्तक दे दी है. वहीं दिल्ली में करीब 15 दिन की देरी से मानसून की एंट्री के बाद जोरदार बारिश हो रही है. मौसम विभाग के अनुसार, दिल्ली-एनसीआर में अगले दो दिनों तक तेज बारिश होने की आशंका है. इसके अलावा उत्‍तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ समेत कई जिलों में बारिश का दौर जारी रहेगा. वहीं, मौसम विभाग ने उत्तराखंड के कई जिलों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है.

उत्तर प्रदेश के आंचलिक मौसम विज्ञान के मुताबिक, लखनऊ में बादल छाए रहेंगे और बारिश होगी. इसके अलावा मौसम विभाग ने लखनऊ समेत सीतापुर, कानपुर देहात, कानपुर नगर, हरदोई, उन्नाव और आसपास के जिलों में तेज बारिश की चेतावनी जारी की है. इसके अलावा गरज के साथ यूपी के खुर्जा, अलीगढ़, फिरोजाबाद, हाथरस, आगरा, बुलंदशहर और बिजनौर में हल्‍की बारिश होने की संभावना है.

स्काईमेट वेदर के उपाध्‍यक्ष महेश पलावत के मुताबिक, बुधवार और गुरुवार को दिल्ली में भारी बारिश के बजाए कुछ जगहों पर हल्की से मध्यम बारिश होगी. हालांकि बादल छाए रहेंगे. इसके अलावा मौसम विभाग ने दिल्‍ली को लेकर येलो अलर्ट जारी किया हुआ है.