राहुल गांधी ने मोदी सरकार पर साधा निशाना, कहा-प्रधानमंत्री में इतनी हिम्मत नहीं है कि वो चीन का नाम तक ले पाएं

Author Picture
By Akanksha JainPublished On: August 6, 2020
rahul gandhi-

नई दिल्ली: कांग्रेस पूर्व अध्यक्ष राहुल गाँधी ने मोदी सरकार पर एक बार फिर निशाना साधा है। राहुल गाँधी ने लद्दाख में LAC पर चीन के साथ जारी गतिरोध पर कहा कि भूल जाएं कि हम चीन के सामने खड़े हो सकते हैं। प्रधानमंत्री मोदी में इतनी हिम्मत नहीं है कि वो चीन का नाम तक ले पाएं।

दरअसल राहुल गाँधी ने ट्वीट के जरिये कहा कि,”चीन के अतिक्रमण की बात कबूलने वाले दस्तावेज को रक्षा मंत्रालय की वेबसाइट से हटाया गया।” गुउवर को रक्षा मंत्रालय ने अपनी वेबसाइट पर एक डॉक्यूमेंट अपलोड किया था, जिसमें कहा गया था कि,”लद्दाख के कई इलाकों में चीनी सेना के अतिक्रमण की घटनाएं बढ़ीं।” रक्षामंत्रालय ने डॉक्यूमेंट में स्वीकार किया था कि “मई महीने से चीन लगातार LAC पर अतिक्रमण बढ़ाता जा रहा है।” लेकिन बाद में रक्षा मंत्रालय ने इस दस्तावेज को अपनी वेबसाइट से हटा लिया।

वही इस मामले को लेकर कांग्रेस के नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री अजय माकन ने प्रेस कॉन्फ्रेंस भी की। अजय माकन ने कहा कि,”चीन की सेना ने हमारी जमीन पर अतिक्रमण किया। हमारी सेना LAC पर लड़ रही है, लेकिन सरकार का बयान भ्रामक है। ITBP पीछे हट रही है, लेकिन चीन की सेना पीछे नहीं हट रही।” उन्होंने कहा कि,”पीएम मोदी ने कहा कि हमारे इलाके में कोई भी नहीं घुसा, ना ही किसी ने हमारी जमीन पर कब्जा किया। लेकिन रक्षा मंत्रालय ने अपनी वेबसाइट पर जून में हुई गतिविधियों को लेकर जानकारी दी। बाद में उसे हटा दिया गया। क्या रक्षा मंत्रालय प्रधानमंत्री को बचा रहा है।” साथ ही उन्होंने कहा कि,”गलवान घाटी में चीन की दखलअंदाजी बढ़ रही है। 17-18 मई को अलग-अलग इलाकों में चीनी सेना ने अतिक्रमण किया। ये बातें रक्षा मंत्रालय के कागजात में कही गई है, लेकिन पीएम मोदी ने 19 जून को इससे इंकार कर दिया।”

अजय माकन ने कहा कि हम चाहते हैं कि सरकार अपना रोडमैप बताए। कब तक गतिरोध जारी रहेगा। सर्दी आ रही है, उसे लेकर हमारी क्या तैयारियां हैं। कांग्रेस की मांग है कि सरकार देश की जनता को सच्चाई बताए। सरकार बताए कि हालात से निपटने के लिए उसकी क्या रणनीति है।