राहुल गांधी का बड़ा बयान, कहा- धार्मिक संप्रदायवाद, क्रूरता का साथ नहीं दे सकता भारतीय राष्ट्रवाद

Author Picture
By Akanksha JainPublished On: September 19, 2020
Breaking Hindi News Indore

नई दिल्ली : कांग्रेस पार्टी के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष और वर्तमान में वायनाड से सांसद राहुल गांधी ने अपने ट्विटर एकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो के माध्यम से राहुल गांधी ने एक बार फिर केंद्र की मोदी सरकार से सवाल पूछा है.

राहुल ने हाल ही में जो वीडियो शेयर किया है, उसके कैप्शन में उन्होंने लिखा है कि स्वराज और राष्ट्रवाद का सीधा संबंध अहिंसा से है. भारतीय राष्ट्रवाद कभी भी क्रूरता, हिंसा और धार्मिक संप्रदायवाद का साथ नहीं दे सकता. बता दें कि राहुल गांधी लगातार मोदी सरकार को बेरोजगारी, अर्थव्यवस्था, जीएसटी, कोरोना लॉकडाउन के समय मजदूरों की समस्या समेत कई मुद्दों पर घेरते आए हैं. वहीं अब उनका यह नया वीडियो खूब वायरल हो रहा है.

राहुल इस वीडियो की मदद से सरकार से कई तरह के सवाल पूछ रहे हैं. उन्होंने इस वीडियो की मदद से कांग्रेस की विरासत के बारे में जानकारी प्रदान की है. राहुल गांधी द्वारा कांग्रेस की विरासत को लेकर धरोहर नाम के 11वें संस्करण- ‘स्वराज और लोकमान्य जी’ का वीडियो अपने सोशल मीडिया एकाउंट पर साझा किया गया है.