मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा – भारत की सेना के हौसले पर सवाल खड़ा करने वाले ऐसे नेता के बारे में क्या कहा जाए ,ऐसे नेता पर शर्म आती है , राहुल गांधी सेना को हतोत्साहित कर रहे है ,सेना का अपमान कर रहे है जब-जब ऐसी परिस्थितियां देश में पहले कभी बनी है भारतीय जनता पार्टी कांग्रेस की सरकार के साथ खड़ी रहती थी, लेकिन किस हद तक गिर गए हैं कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष, ऐसे समय पर भी उनको घटिया राजनीति याद आ रही है, मला करना चाहिए चीन पर लेकिन मोदी के अलावा कोई दिखाई नहीं देता , क्या कहें ये नेता कहलाने के लायक नहीं है, यह हमारी सेना का अपमान है, देश बर्दाश्त नहीं करेगा ।
राहुल गांधी सेना का अपमान कर रहे, देश बर्दाश्त नहीं करेगा : सीएम शिवराज
Mohit
Published on: