राहुल गांधी का मोदी सरकार पर हमला, कहा-‘भारत अब लोकतांत्रिक देश नहीं..’

Author Picture
By Rishabh JogiPublished On: March 11, 2021

नई दिल्ली: कांग्रेस पूर्व अध्य्क्ष राहुल गांधी आये दिन किसी न किसी बात से सुर्खियों में बने रहते है, ऐसे में आज शाम के समय राहुल ने अपने ट्वीटर अकाउंट एक ट्वीट शेयर करते हुए केंद्र सरकार पर निशाना साधा है। इस ट्वीट में राहुल ने लिखा है कि-“भारत अब लोकतांत्रिक देश नहीं रह गया है, और इस ट्वीट में उन्होंने एक विदेशी इंस्टीट्यूट की रिपोर्ट का हवाला दिया।

बता दे कि आज राहुल गांधी ने जो ट्वीट शेयर किया है उसके साथ एक कंटेंट से भरा हुआ फोटो भी सहरे किया है जिसमे लिखा है कि “पाकिस्तान की तरह अब भारत भी ऑटोक्रेटिक है, भारत की स्थिति बांग्लादेश से भी खराब है। इस ट्वीट को राहुल ने स्वीडन स्थित इंस्टीट्यूट की डेमोक्रेसी रिपोर्ट का हवाला दिया गया है।

इससे पहले 5 मार्च को भी राहुल ने एक ट्वीट के जरिये मोदी सरकार पर हमला बोला था, राहुल ने अपनी इस ट्वीट में महंगाई के मुद्दे को छेड़ा था राहुल ने लिखा था कि-‘अंधी महंगाई 3 कारणों से असहनीय है-
1. अंतरराष्ट्रीय बाज़ार में कच्चे तेल के गिरते दाम।
2. केंद्र सरकार के द्वारा टैक्स के नाम पर डकैती।
3. इस डकैती से 2-3 उद्योगपतियों का मुनाफ़ा।
आगे उन्होंने लिखा है कि पूरा देश इसके ख़िलाफ़ एकजुट है- सरकार को सुनना ही होगा!” साथ ही ही राहुल गांधी ने सरकार से तीनों कृषि कानून वापस लेने की मांग भी की थी।