राहुल का सरकार पर हमला, कहा- नोटबंदी और ‘देशबंदी से अनगिनत घर उजाड़ दिए

Akanksha
Published on:

नई दिल्ली। कांग्रेस नेता राहुल गांधी लगातार पीएम मोदी और केंद्र सरकार पर निशाना साधते आ रहे है। वही, सोमवार को कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने बीजेपी पर हमला किया। राहुल गांधी ने कहा कि, भाजपा सरकार ने नोटबंदी और ‘देशबंदी (लॉकडाउन) से अनगिनत घर उजाड़ दिए। कांग्रेस नेता ने लेडी श्रीराम कॉलेज की एक छात्रा की कथित खुदकुशी की खबर को शेयर करते हुए ट्वीट किया कि, ”इस अत्यंत दुखद घड़ी में इस छात्रा के परिजनों को मेरी संवेदनाएं। जानबूझकर की गयी नोटबंदी और देशबंदी से भाजपा सरकार ने अनगिनत घर उजाड़ दिए। यही सच्चाई है।”

राहुल गांधी ने जो खबर साझा की, उसके अनुसार, तेलंगाना से ताल्लुक रखने वाली लेडी श्रीराम कॉलेज की एक छात्रा ने पिछले दिनों परिवार की आर्थिक तंगी के चलते कथित तौर पर खुदकुशी कर ली।