पुरी में श्रद्धालुओं की भीड़ बेकाबू, रथयात्रा के दौरान भगदड़ से तीन की मौत, गुंडिचा मंदिर के पास हुआ हादसा

Author Picture
By Srashti BisenPublished On: June 29, 2025
Stampede during Jagannath Rath Yatra

उड़ीसा के पुरी में भगवान जगन्नाथ की रथयात्रा के दौरान श्रद्धा का माहौल उस समय मातम में बदल गया जब रविवार तड़के एक भीषण भगदड़ की घटना में तीन श्रद्धालुओं की जान चली गई और छह अन्य घायल हो गए। यह घटना सुबह करीब 4 बजे गुंडिचा मंदिर के पास घटी, जहां भगवान जगन्नाथ का नंदीघोष रथ जैसे ही पहुंचा, श्रद्धालुओं की भारी भीड़ के चलते अव्यवस्था फैल गई और भगदड़ मच गई।

भीड़ में मची भगदड़, तीन श्रद्धालुओं की मौत

दर्शन के लिए उमड़ी अत्यधिक भीड़ के कारण असंतुलन की स्थिति बन गई और अचानक भगदड़ मच गई, जिसमें तीन श्रद्धालु अपनी जान गंवा बैठे। मृतकों की पहचान बसंती साहू (36), प्रेमकांति महांति (78) और प्रभाती दास के रूप में की गई है। सभी शवों को पुरी मेडिकल कॉलेज में रखा गया है। इसके अलावा छह अन्य श्रद्धालु घायल हुए हैं, जिनका इलाज चल रहा है।

सुरक्षा इंतजामों पर उठे सवाल

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, जिस स्थान पर भगदड़ हुई, वहां पर्याप्त पुलिस बल या सुरक्षा व्यवस्था नहीं थी। इस आयोजन में हर साल लाखों श्रद्धालु शामिल होते हैं, ऐसे में भीड़ नियंत्रण और सुरक्षा व्यवस्था पर प्रशासन की लापरवाही एक बड़ा सवाल बनकर सामने आई है। हादसा उस वक्त हुआ जब श्रद्धालु भगवान जगन्नाथ के रथ को खींचने और दर्शन करने के लिए आगे बढ़ रहे थे।

बलभद्र और सुभद्रा के रथ पहले ही पहुंच चुके थे

हादसे से पहले भगवान बलभद्र और देवी सुभद्रा के रथ श्रद्धालुओं की उपस्थिति में सुरक्षित श्रद्धाबली स्थल (गुंडिचा मंदिर) तक पहुंच चुके थे। बाद में भगवान जगन्नाथ का नंदीघोष रथ भी मंदिर परिसर में पहुंचा, लेकिन इसी दौरान अफरा-तफरी मच गई।

शुक्रवार को भी बिगड़ी थी सैकड़ों श्रद्धालुओं की तबीयत

गौरतलब है कि रथयात्रा के पहले दिन, यानी शुक्रवार 27 जून को भी देवी सुभद्रा के रथ के पास अत्यधिक भीड़ के दबाव के चलते 625 श्रद्धालुओं की तबीयत बिगड़ गई थी। प्रशासन के मुताबिक, इनमें से 70 लोगों को अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा, जबकि 9 की हालत गंभीर बताई गई थी। यह लगातार दूसरा हादसा है, जिसने रथयात्रा के दौरान सुरक्षा इंतजामों की गंभीरता पर सवाल खड़े कर दिए हैं।