पंजाब सरकार का बड़ा एक्शन, हजारों करोड़ के नशा तस्करी मामले में AIG राजजीत सिंह बर्खास्त

Author Picture
By Mukti GuptaPublished On: April 18, 2023

ड्रग्स मामले में सख्त एक्शन लेते हुए सीएम भगवंत मान ने AIG राजजीत सिंह को बर्खास्त कर दिया है। वहीं प्रदेश में ऐसा मामला पहली बार सामने आया है जब किसी सरकारी अफसर को ड्रग्स मामले में बर्खास्त किया गया है। मुख्यमंत्री भगवंत मान ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी। हाईकोर्ट की तरफ से 2017 नशा तस्करी के मामले में गठित एसआईटी (SIT) ने जस्टिस सूर्यकांत की ओर से बताए गए 4 मापदंडों में AIG राजजीत सिंह का भी नाम सामने आया।

सीएम मान ने ट्वीट कर बताया – नशीले पदार्थों की तस्करी में शामिल किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा.. सीलबंद लिफाफों की रिपोर्ट की जांच के बाद, राजजीत सिंह पीपीएस को मादक पदार्थों की तस्करी के मामले में नामित किया गया है और विजिलेंस की मनी लॉन्ड्रिंग कार्रवाई की जांच के लिए तुरंत नौकरी से बर्खास्त कर दिया गया है।

Also Read : Breaking News : केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया हुए कोरोना संक्रमित , ट्वीट कर दी जानकारी

बता दें, राजजीत सिंह तरनतारन, होशियारपुर और मोगा में एसएसपी रहे हैं। राजजीत अभी एआईजी एनआरआई के पद पर थे। पंजाब और चंडीगढ़ हाईकोर्ट ने राजजीत सिंह समेत इंद्रजीत सिंह से संबंधित मामले की जांच के लिए STF को आदेश दिया था। हाईकोर्ट ने डीजीपी सिद्धार्थ चट्टोपध्याय, एडीजीपी प्रभोद कुमार और आईजी कुंवर विजय प्रताप सिंह की एसआईटी गठित कर जांच के आदेश दिए। कमेटी ने अपनी रिपोर्ट हाईकोर्ट को सौंपी थी। जबकि सिद्धार्थ चट्टोपध्याय ने दो अलग अलग रिपोर्ट हाईकोर्ट को सौंपी, जो सीलबंद लिफाफे में थी। रिपोर्ट में तीन अन्य पुलिस अधिकारियों के नाम भी बताए जा रहे हैं। उनके खिलाफ भी जल्द कार्रवाई हो सकती है।