पंजाब : कोरोना वैक्सीन के ड्राई रन की शुरुआत पर स्वास्थ्य मंत्री का बड़ा बयान, बोले- अच्छा रिस्पांस मिला

Author Picture
By Akanksha JainPublished On: December 28, 2020

चंडीगढ़ : देश-दुनिया को बेसब्री से कोरोना की वैक्सीन का इंतज़ार है. इस साल में तो अब कोई उम्मीद की किरण नज़र नहीं आ रही है. साल को खत्म होने में महज तीन दिन का समय शेष रह गया है. हालांकि साल के अंतिम कुछ दिनों में देश के लिए एक सुखद ख़बर सामने आई है. देश के पंजाब सहित चार राज्यों में कोरोना वायरस के टीकाकरण से पहले होने वाला ट्रायल सोमवार से शुरू हो चुका है.

सोमवार को पंजाबा के नवांशहर और लुधियाना में कोविड-19 वैक्सीन के लिए यह ट्रायल किया जा रहा है. इस बारे में पंजाब के स्वास्थ्य मंत्री बलबीर सिंह सिद्धू ने अहम जानकारी देते हुए कहा है कि, इसका काफी अच्छा रिस्पांस मिल रहा. हमारे पास लगभग 1.5 लाख स्वास्थ्य कर्मचारियों का डाटा है जो कि सरकार के पोर्टल पर अपलोड किया जाएगा. बता दें कि, कोरोना से संबंधित टीकाकरण में सरकार ने स्वास्थ्य कर्मचारियों को प्राथमिकता प्रदान की है.

बताया जा रहा है कि, इस दौरान टीकाकरण से पहले एक प्रकार का मॉकड्रिल होगा. जानकारी के मुताबिक़, किसी को टीका नहीं लगेगा, लेकिन प्रक्रिया का पूर्णतः पालन किया जाएगा. भारत सरकार के स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा रविवार को जानकारी देते हुए बताया कि पंजाब, आंध्र प्रदेश, असम और गुजरात में यह ट्रायल किया जा रहा है और इन सभी राज्यों में टीकाकरण से जुड़ी तैयारियां पूरी कर ली गई है. बता दें कि किसी भी प्रकार की कोई अनहोनी न हो इससे पहले इस कार्य से संबंधित आवश्यक चीजों के लिए अभ्यास किया जा रहा है.