पुणे–नासिक सफर होगा तेज रफ्तार से पूरा, 3 घंटे में तय होगी दूरी, एलिवेटेड कॉरिडोर और नए हाईवे से मिलेगी बड़ी राहत

Author Picture
By Raj RathorePublished On: September 3, 2025
Indore Ring Road

पुणे और नासिक के बीच सफर करने वालों के लिए राहत की बड़ी खबर सामने आई है। दोनों शहरों के बीच की दूरी अभी करीब 214 किलोमीटर है, जिसे तय करने में यात्रियों को पांच घंटे तक का समय लग जाता है। लेकिन सरकार की नई योजना लागू होने के बाद यह सफर मात्र तीन घंटे में पूरा किया जा सकेगा। यह परियोजना महाराष्ट्र के औद्योगिक और व्यापारिक विकास के लिए बेहद अहम मानी जा रही है।


नासिक फाटा से खेड तक एलिवेटेड कॉरिडोर

इस महत्वाकांक्षी प्रोजेक्ट के तहत नासिक फाटा से राजगुरुनगर (खेड) तक लगभग 28 किलोमीटर लंबे हिस्से को अपग्रेड किया जाएगा। योजना के अनुसार, इस पूरे मार्ग पर एक एलिवेटेड कॉरिडोर का निर्माण होगा। वर्तमान में जहां इस हिस्से को पार करने में डेढ़ से दो घंटे का समय लग जाता है, वहीं कॉरिडोर बनने के बाद यही दूरी केवल 20 मिनट में पूरी हो सकेगी। इससे पुणे और नासिक के बीच न सिर्फ ट्रैफिक दबाव कम होगा, बल्कि सफर बेहद आरामदायक और तेज भी होगा।

मुंबई से कनेक्टिविटी को मिलेगा बढ़ावा

इस हाईवे अपग्रेडेशन से पुणे और नासिक के बीच की दूरी तो घटेगी ही, साथ ही मुंबई से भी इन शहरों की कनेक्टिविटी और बेहतर होगी। औद्योगिक और लॉजिस्टिक दृष्टि से यह कॉरिडोर बेहद उपयोगी साबित होगा। मालवाहक गाड़ियों और यात्रियों दोनों को इसका सीधा फायदा मिलेगा। इसके पूरा होने के बाद तीनों बड़े शहर—मुंबई, पुणे और नासिक—आधुनिक हाईवे नेटवर्क से और मजबूती से जुड़ जाएंगे।

NHAI ने शुरू की प्रक्रिया

भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) ने इस परियोजना पर तेजी से काम शुरू कर दिया है। 25 सितंबर से इस काम की निविदा प्रक्रिया प्रारंभ होगी। साथ ही भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया भी गति पकड़ चुकी है। इसके लिए पुणे महानगर क्षेत्र विकास प्राधिकरण और जिला प्रशासन को विशेष निर्देश जारी किए गए हैं। लक्ष्य यह है कि 90 प्रतिशत भूमि अधिग्रहण जल्द से जल्द पूरा कर लिया जाए, ताकि परियोजना निर्माण में कोई रुकावट न आए।

हजारों करोड़ की लागत से बनेगा हाईवे

गौरतलब है कि पिछले साल ही केंद्र सरकार ने पुणे–नासिक मार्ग के चौड़ीकरण और आधुनिकीकरण के लिए लगभग 7,827 करोड़ रुपये की मंजूरी दी थी। इसी प्रोजेक्ट के अंतर्गत एलिवेटेड कॉरिडोर का भी निर्माण शामिल है। इस काम को प्राथमिकता पर रखा गया है क्योंकि इससे यात्रा का समय कम होने के साथ ही सड़क सुरक्षा और यातायात सुगमता भी सुनिश्चित होगी।

यात्रियों को मिलेगा आधुनिक सफर का अनुभव

अगर सब कुछ तय कार्यक्रम के अनुसार आगे बढ़ा, तो आने वाले समय में पुणे से नासिक की यात्रा पूरी तरह बदल जाएगी। यात्रियों को न केवल कम समय में गंतव्य तक पहुंचने का मौका मिलेगा, बल्कि एक आधुनिक और हाईटेक हाइवे का अनुभव भी होगा। विशेषज्ञों का मानना है कि इस परियोजना से क्षेत्रीय अर्थव्यवस्था को नई ऊर्जा मिलेगी और औद्योगिक विकास में भी तेजी आएगी।