पुणे: केमिकल फैक्ट्री में आग लगने से मचा हड़कंप, 18 लोगों की हुई मौत

Author Picture
By Mohit DevkarPublished On: June 8, 2021

महाराष्ट्र के पुणे में एक वाटर प्योरिफाइंग केमिकल फैक्ट्री में लगी आग में मरने वालों की संख्या बढ़ती जा रही है. घटना की शुरुआत में मरने वालों की संख्या सात बताई गई थी लेकिन अब इस घटना में मारे गए लोगों की संख्या 18 हो गई है. घटना पिरंगट इलाके के इंडस्ट्रियल जोन में हुई है. पिरंगट मुल्सी तालुका में स्थित है. घटनास्थल पर पांच दमकल टीम मौजूद है.

आग पर काबू पा लिया गया है. राहत और बचाव कार्य जारी है. फायर डिपार्टमेंट की तरफ से बताया गया कि घटना के समय 37 कर्मचारी ड्यूटी पर थे. इस घटना पर पीएम मोदी ने ट्वीट कर संवेदना जाहिर की है. उन्होंने लिखा है, ”महाराष्ट्र के पुणे में फैक्ट्री में लगी आग के चलते मारे गए लोगों की खबर से आहत हूं.पीड़ित परिवार के प्रति संवेदना.”

पीएमओ की तरफ से ट्वीट कर जानकारी दी गई है कि पीड़ितों के परिजनों को मुआवजा दिया जाएगा. PMNRF से मरने वालों के परिजनों को दो लाख रुपये व इस घटना में घायल लोगों को पचास हजार की आर्थिक मदद दी जाएगी.