पुलवामा : पाक मंत्री के कबूलनामे पर झल्लाई कांग्रेस, थरूर बोले- हम क्यों माफी मांगें

Author Picture
By Akanksha JainPublished On: October 31, 2020

नई दिल्ली : पुलवामा हमले को लेकर पाकिस्तान की संसद में पाकिस्तानी सांसद द्वारा हमले का कबूलनामा किए जाने के बाद से भारत में सियासी बयानबाजियां लगातार देखने को मिल रही है. इसे लेकर अब कांग्रेस पर आरोप लग रहे हैं और कांग्रेस से माफी मांगने को कहा जा रहा है. हालांकि कांग्रेस के वरिष्ठ नेता शशि थरूर ने इस पर अपनी बात रखी है. जहां उन्होंने कहा है कि भला कांग्रेस माफी क्यों मांगे.

कांग्रेस नेता थरूर ने कहा है कि आखिर इस मामले पर कांग्रेस द्वारा माफी क्यों मांगी जाए. क्या हम इसलिए माफी मांगे कि हमने पुलवामा के शहीदों के परिवारों के प्रति संवेदना जताई इसलिए हमें माफी मांगनी चाहिए या इस बात पर माफी मांगे कि पुलवामा हमले पर हमने सरकार से अपेक्षा की थी. आपको जानकारी के लिए बता दें कि हाल ही में पाकिस्तान की संसद में इमरान सरकार के मंत्री फवाद चौधरी ने कहा था कि पुलवामा हमला इमरान सरकार की बड़ी उपलब्धि है.

गुजरात में पीएम मोदी का छलका दर्द…

दूसरी ओर पीएम मोदी ने भी इस मामले पर अपनी बात रखी है. बता दें कि पीएम मोदी दो दिन के गुजरात दौरे पर हैं. इस दौरान पीएम ने गुजरात के केवड़िया में आज देश के पहले ग्रहमंगतरी, लौह पुरुष, भारत रत्न से सम्मानित सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती के विशेष अवसर पर पाकिस्तानी मंत्री के कबूलनामे वाले बयान पर अपनी बात रखते हुए कहा कि पुलवामा हमले के बाद देश में कुछ लोगों ने गलत राजनीति की. देश ऐसे लोगों को नहीं भूलेगा. जब देश के सैनिक शाहदड़ हुए थे, उस समस्य वे राजनीति करने में लगे हुए थे. पीएम ने आगे कहा को पुलवामा हमले के दौरान मुझ पर कई आरोप लगे. मैं सभी आरोप झेलता गया. मेरे लिए भद्दी बातें बोली गई, लेकिन मैं सभी को सुनता गया.