24 घंटे में कोरोना जांच रिपोर्ट उपलब्ध कराएं: नरोत्तम मिश्रा

Akanksha
Published on:

इंदौर:  प्रदेश के गृह मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा आज इंदौर के दौरे पर हैं। इस दौरान उन्होंने कोरोना संक्रमण की समीक्षा को लेकर अफसरों के साथ बैठक की। बैठक में मिश्रा ने कहा कि कोरोना जांच की रिपोर्ट 24 घंटे में उपलब्ध कराएं। इस पर कमिश्नर हेल्थ ने कहा निर्देशों का पालन सुनिश्चित होगा और सोमवार से 24 घंटे में जांच रिपोर्ट मिलेगी।

मिश्रा ने कोरोना के कोविड सेंटरों और अरविंदों अस्पताल का भी जायजा लिया। इस दौरान मंत्री तुलसी सिलावट समेत कई नेता अफसर मौजूद रहे। नरोत्तम मिश्रा कोरोना संक्रमण की समीक्षा को लेकर अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे। बुधवार को भी डॉ. नरोत्तम मिश्रा उज्जैन पहुंचे थे। जहां उन्होंने पीपीई किट पहनकर कोविड सेंटर्स का दौरा किया और कोरोना संक्रमित मरीजों का हाल जाना था।