कब तक बन कर तैयार होगी कोरोना वैक्सीन ? जायजा लेने पीएम मोदी निकले

Author Picture
By Shivani RathorePublished On: November 28, 2020

देश में कोरोना वैक्सीन को लेकर चल रहे अलग अलग ट्रायल का जायजा लेने आज पीएम मोदी दौरे पर निकले। देश में लगातार बढ़ रहे कोरोना के मामले की बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को कोरोना वैक्सीन की तैयारी की जानकारी लेने 3 शहरों के दौरे होंगे। पीएमओ की तरफ से जारी की गई इस जानकारी के अनुसार पीएम मोदी आज कोरोना वैक्सीन बना रहे वैज्ञानिकों के साथ चर्चा करेंगे और वैक्सीन की तैयारियों, चुनौतियों और प्रयासों की जानकारी लेंगे।

ताजा खबर

प्रधानमंत्री आज अपने दौरे पर सबसे पहले अहमदाबाद पहुँच गए है। यहाँ पर वो जायडस बायोटेक पार्क का दौरा करके कोरोना वैक्सीन पर चल रहे प्रयास एवं उस पर हो रहे विकास और उत्पादन प्रक्रिया का जायज़ा लेंगे।

 

प्रधानमंत्री इस कोरोना वैक्सीन पर चल रही तैयारी, रिसर्च और निर्वाण प्रतिक्रिया का व्यक्तिगत रूप से समीक्षा करने के लिए आज देश के 3 शहरों का दौरा करेंगे। वो इस दौरे पर उस तमाम इंस्टीट्यूट जायेंगे जहाँ पर कोरोना वैक्सीन का निर्वाण कार्य चल रहा है।