फिल्म इंडस्ट्री के लिए SOP जारी, कम से कम संपर्क और मास्क जरुरी

Author Picture
By Akanksha JainPublished On: August 23, 2020
prakash javadekar

 

नई दिल्ली: कोरोना संकट के बीच अब फिल्म और सीरियल की शूटिंग शुरू हो जाएगी। सूचा एवं प्रसारण मंत्रालय ने इसके लिए SOP जारी कर दिया है। सूचना-प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने फिल्म इंडस्ट्री के लिए स्टैंडर्ड ऑपरेटिंग प्रोसीजर का ऐलान कर दिया है। शूटिंग में क्या-क्या एतियात बरते जाएं, मास्क और सैनिटाइजर के उपयोग को अनिवार्य बनाया गया है।

जावड़ेकर ने कहा कि फिल्म और टीवी सीरियल्स के काम अब शुरू किए जा सकते हैं। इसके लिए इस इंडस्ट्री में लगे लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना होगा, साथ ही मास्क लगाना अनिवार्य होगा। सिर्फ जो लोग कैमरे के सामने हैं या जिनकी शूटिंग चल रही है, उन्हें इससे छूट दी जाएगी।

सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने मीडिया जगत में काम फिर से शुरू करने के लिए एक विस्तृत एसओपी जारी किया है। एसओपी के बारे में जावडेकर ने कहा, ‘कम से कम संपर्क’ एसओपी में मूलभूत है। ये कम से कम शारीरिक संपर्क और हेयर स्टाइलिस्टों द्वारा पीपीई, प्रॉप्स शेयर करना और दूसरों के बीच मेकअप कलाकारों द्वारा सुनिश्चित किया जाएगा।

शूटिंग के दौरान कपड़े, विग्स, मेकअप आइटम्स की अदला-बदली कम से कम हो। मेकअप आर्टिस्ट और हेयर स्टाइलिस्ट पीपीई किट का इस्तेमाल करें। अगर इक्विपटमेंट कई लोग इस्तेमाल करते हैं तो इसके लिए ग्लव्स लगाना भी जरूरी होगा। लैपल माइक से बचना चाहिए और इस्तेमाल करें तो किसी से शेयर न करें। शूटिंग के दौरान कम से कम कास्ट और क्रू मेंबर होने चाहिए। सेट्स पर विजिटर या ऑडियंस के आने की अनुमति नहीं होगी। आउटडोर शूटिंग के वक्त बाहरी लोगों के प्रबंधन के लिए स्थानीय प्रशासन का सहारा लिया जा सकता है।