पुलिस ने बीजेपी की टीम को संदेशखाली जाने से रोका, सांसद सुनीता दुग्गल ने कहा- बंगाल में गुंडा राज की सरकार

Meghraj Chouhan
Published:

पश्चिम बंगाल के संदेशखाली में महिलाओं का विरोध प्रदर्शन जारी है। पश्चिम बंगाल में एक बार फिर बीजेपी और टीएमसी आमने-सामने है। बीजेपी ने पश्चिम बंगाल के नॉर्थ 24 परगना जिले में स्थित संदेशखाली यौन उत्पीड़न मामले को लेकर 6 सदस्यीय कमेटी का गठन किया है। इसमें दो केंद्रीय मंत्री और 4 सांसद हैं। यह समिति जेपी नड्डा ने गुरुवार (15 फरवरी) को बनाई है। बता दें कि केंद्रीय मंत्री अन्नपूर्णा देवी कमेटी की संयोजक हैं।

आज, शुक्रवार को यह 6 सदस्यीय कमेटी संदेशखाली जा रही थी। मगर, पुलिस ने उन्हें रोक लिया। इसके बाद बीजेपी की कमेटी वापस कोलकाता लौट गई। इस दौरान 6 सदस्यीय कमेटी की मेंबर और भाजपा सांसद सुनीता दुग्गल ने कहा कि बंगाल में गुंडा राज की सरकार है। हमने संदेशखाली की पीड़ित महिलाओं से वीडियो कॉल पर बात की। जो महिलाएं हमसे बात कर रही थीं, उन पर पुलिस ने लाठीचार्ज किया है। हम बंगाल के गवर्नर से मिलेंगे और उन्हें पूरी जानकारी देंगे।

बता दें कि टीएमसी नेता शाहजहां शेख पर आरोप है कि टीएमसी नेताओं ने उनकी जमीन हड़प ली है और साथ ही महिलाओं का शारीरिक शोषण भी कर रहे हैं। इसके जवाब में भाजपा महिला मोर्चा की कार्यकर्ताओं के द्वारा लगातार विरोध किया जा रहा है। इस खबर के चलते पुरे राज्य की राजनीति में हलचल शुरू हो गई है। रविवार से भाजपा की महिला मोर्चा की कार्यकर्ताओं ने प्रदेश की राजधानी कोलकाता में कई पुलिस थानों के सामने धरना प्रदर्शन जारी है।