पीएम मोदी ने इन दो CM को लगाया फोन, चक्रवात ‘निवार’ के लिए तमिलनाडु-पुडुचेरी को हरसंभव मदद का ऐलान

Author Picture
By Akanksha JainPublished On: November 24, 2020

नई दिल्ली : देश में कोरोना महामारी की बढ़ती रफ़्तार के बीच तमिलनाडु (Tamil Nadu), पुडुचेरी (Puducherry) और आंध्र प्रदेश (Andhra Pradesh) में चक्रवात ‘निवार’ (Nivar) दस्तक देने जा रहा है. बताया जा रहा है कि 25 नवंबर को निवार तमिलनाडु और पुडुचेरी के तटों से आगे निकल जाएगा. स्थिति अधिक गंभीर होने के संबंध में प्रधानमंत्री मोदी ने तमिलनाडु के सीएम के पलानीस्वामी और पुडुचेरी के सीएम वी. नारायणसामी से फोन पर चर्चा की और दोनों राज्यों को पीएम ने केंद्र की ओर से हरसंभव मदद का भी आश्वासन दिया.

बता दें कि निवार के चलते तमिलनाडु के तटीय इलाकों में भारी बारिश ने अपने पैर पसारे हैं. बताया जा रहा है कि बारिश से आम जन-जीवन प्रभावित हो सकता है. पीएम ने ऐसे में दोनों राज्यों को मदद देने की बात कही है. पीएम मोदी ने फोन पर बात करने के साथ ही इसे लेकर अपने आधिकारिक ट्विटर एकाउंट पर भी एक ट्वीट किया.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस संबंध में अपने आधिकारिक ट्विटर एकाउंट पर जानकारी देती हुए अपने ट्वीट में लिखा कि, ”तमिलनाडु के सीएम के पलानीस्वामी और पुदुचेरी के मुख्यमंत्री वी. नारायणसामी से चक्रवात निवार के मद्देनजर स्थिति के बारे में बात की. केंद्र से हरसंभव सहयोग का आश्वासन दिया गया है. मैं प्रभावित क्षेत्रों में रहने वालों की सुरक्षा और कल्याण के लिए प्रार्थना करता हूं.”

NDRF की टीम ने संभाला मोर्चा…

बता दें कि फिलहाल दोनों राज्यों को इस चक्रवात को लेकर IMD ने भी अलर्ट कर दिया है. दूसरी ओर NDRF की टीम ने मोर्चा संभालते हुए अपना काम शुरू कर दिया है. IMD के अलर्ट को गंभीरता से लेते हुए तमिलनाडु के नागापट्टिनम और कराईकल इलाकों में NDRF की टीमों को तैनात कर दिया गया है. जबकि पुडुचेरी और अन्य राज्यों में भी NDRF की 18 टीमें तैनात कर दी गई है. बता दें कि किसी भी प्रकार की प्राकृतिक आपदा के दौरान NDRF की टीम सबसे आगे खड़ी होती है और लोगों को मौत के मुंह से भी NDRF सुरक्षित निकाल कर ले आती है.