इस यूनिवर्सिटी के छात्रों को पीएम ने दिया गुरुमंत्र, बोले- जीवन में सेंस ऑफ रिस्पॉन्सिबिलिटी का भाव ज़रूरी

Author Picture
By Akanksha JainPublished On: November 21, 2020
pm modi

नई दिल्ली : पीएम मोदी ने शनिवार को गांधीनगर स्थित पंडित दीनदयाल पेट्रोलियम विश्वविद्यालय के 8वें दीक्षांत समारोह में हिस्सा लिया. इस दौरान पीएम ने अपने संबोधन में छात्रों को संबोधित करते हुए उन्हें सफलता के लिए आवश्यक गुरु मंत्र दिया.

कोरोना महामारी के चलते प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पंडित दीनदयाल पेट्रोलियम विश्वविद्यालय के 8वें दीक्षांत समारोह में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए हिस्सा लिया था. पीएम ने छात्रों को लेकर कहा कि जीवन में वही लोग सफल होते है, वही लोग कुछ कर दिखाते है जिनके जीवन में सेंस ऑफ रिस्पॉन्सिबिलिटी का भाव होता है.

पीएम ने कहा कि आज के युवा को एक क्लीन स्लेट के साथ आगे बढ़ना होगा. इस दौरान पीएम ने पंडित दीनदयाल पेट्रोलियम विश्वविद्यालय की भी सराहनी की. पीन मोदी ने कहा कि संस्थान से पास होने वाले छात्र देश की नई ताकत बनेंगे. एक समय था जब लोग सवाल उठाते थे कि इस तरह की यूनिवर्सिटी कितना आगे बढ़ पाएगी. लेकिन यहां के विद्यार्थियों, प्रोफेसर्स और यहां से निकले प्रोफेशनल्स ने सारे समीकरण बदल कर रख दिए.