MP सरकार को पीएम मोदी का आदेश, वेंटिलेटर और रेमेडिसीवर को लेकर कही ये बात

Author Picture
By Ayushi JainPublished On: December 1, 2021

भोपाल : गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा (Narottam Mishra) का हाल ही में एक बयान सामने आया है। इसमें उन्होंने होम गॉर्ड के लिए अच्छी खबर सुनाई है। दरअसल, उन्होंने इस बयान में कहा है कि पुलिस की तरह होमगार्ड को भी ड्यूटी के दौरान मिलेगा भोजन भत्ता। पुलिस और होमगार्ड जवानों में असमानता मिटाने के लिए मानवीय आधार पर लिया गया ये फैसला लिया गया है। फील्ड की ड्यूटी के चलते होमगार्ड को भोजन और नाश्ता के लिए रास्ता मिलेगा। उन्होंने कहा कि अभी तक केवल पुलिस के जवानों को भत्ता मिलता था। लेकिन अब गॉर्ड को भी मिलेगा।

Must Read : World Aids Day : एक साल के अंदर Indore में मिले 300 से ज्यादा HIV पॉजिटिव

पीएम मोदी ने दिए सभी जिलों के मंत्रियों को ये निर्देश –

इसके अलावा उन्होंने कोरोना को लेकर कहा कि हमने आपात बैठक इसको लेकर की है। वहीँ पीएम मोदी (PM Modi) ने भी निर्देश दिए है कि जितने भी प्रभारी मंत्री है वो अपने प्रभार के समस्त जिलों के अंदर ऑक्सीजन के प्लांट, वेंटिलेटर, बेड्स, रेमेडिसीवर, आदि की चिंता वो करें और पूरी जानकारी लेकर अपने अपने जिलों को स्वास्थ चिकित्साओं के बारे में लगातार बताते जाए। इसके अलावा पीएम मोदी ने सभी मंत्रियों को ये भी कहा है कि कोरोना टेस्ट को बढ़ाना है, जनता की जागरूकता मास्क के प्रति बढ़ाना है और अन्य कोरोना से जुड़ी सभी जानकारियों से लोगों को जागरूक करना है। इसके लिए पीएम मोदी ने सभी जिलों को निर्देश दिए है।