‘अन्न उत्सव’ के रुप में मनेगा पीएम मोदी का जन्मदिन

Akanksha
Published on:

इंदौर: आयुक्त प्रतिभा पाल ने बताया कि मध्य प्रदेश शासन के निर्देशानुसार खाद्य सुरक्षा अधिनियम के अंतर्गत दिनांक 16 सितंबर को प्रत्येक वार्ड में पात्रता पर्ची के वितरण का कार्यक्रम आयोजित किया गया है। उक्त कार्यक्रम में मुख्यमंत्री के उद्बोधन का लाइव प्रसारण किया जाना है। उक्त उद्बोधन का लाइव प्रसारण समस्त 85 वार्डों में टीवी स्क्रीन न लगाकर किया जाएगा।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस पर मध्यप्रदेश शासन द्वारा “अन्न उत्सव” मनाया जाने के निर्देश दिए गए हैं। निर्देशानुसार उक्त उत्सव के अंतर्गत 16 सितंबर को निगम के 85 वार्डों में एक- एक स्थान पर पात्र हितग्राहियों को प्रतीकात्मक रूप से खाद्यान्न पर्ची का वितरण एवं टीवी के माध्यम से मुख्यमंत्री शिवराज सिंह जी के उद्बोधन का प्रसारण किया जाएगा।

इसके साथ ही समस्त 85 वार्डो में वार्ड प्रभारियों की नियुक्ति की गई है। साथ ही जोनल अधिकारियों को निर्देशित किया गया है। उक्त कार्यक्रम में पात्र हितग्राहियों को प्रतीकात्मक रूप से पात्रता पर्ची एवं खाद्य वितरण करने संबंधी समस्त कार्यवाही या सुनिश्चित करें।