PM मोदी ने ‘द्वारका एक्सप्रेस वे’ का किया उद्घाटन, दिल्ली और गुरुग्राम के बीच ट्रैफिक को करेगा दुरुस्त

Author Picture
By Ravi GoswamiPublished On: March 11, 2024

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज हरियाणा के गुरुग्राम में खेड़की दौला टोल प्लाजा के पास से दिल्ली के महिपालपुर में आने वाला द्वारका एक्सप्रेस वे का उद्घाटन किया है। साथ ही  पीएम मोदी करीब 18-19 किलोमीटर का रोडशो भी किया है, जो कि लोकसभा चुनाव 2024 के लिए हरियाणा के वोटर्स को लुभाने में मदद करेगा । इस दौरान पीएम मोदी देशभर में फैली 1 लाख करोड़ रुपये के 112 नेशनल हाईवे के प्रोजेक्ट्स का उद्घाटन और शिलान्यस किया है।

कई प्रोजक्ट का होगा शिलान्यास और उद्घाटन
पीएम मोदी द्वारा जिन अन्य प्रमुख परियोजनाओं का उद्घाटन किया जाएगा उनमें 9.6 किमी लंबी छह लेन शहरी विस्तार रोड- (यूईआर- 2)  दिल्ली में नांगलोई-नजफगढ़ रोड से सेक्टर 24 द्वारका खंड तक पैकेज 3 शामिल है। इसके अलावा उत्तर प्रदेश में लगभग 4,600 करोड़ रुपये की लागत से विकसित लखनऊ रिंग रोड के तीन पैकेज की भी घोषणा है।

इसके अलावा आंध्र प्रदेश में लगभग 2,950 करोड़ रुपये की लागत से एनएच16 का आनंदपुरम-पेंडुर्थी-अनकापल्ली खंड विकसित किया गया प्रोजेक्ट। हिमाचल प्रदेश में लगभग 3,400 करोड़ रुपये की लागत वाला एनएच-21 का किरतपुर से नेरचौक खंड (2 पैकेज); कर्नाटक में 2,750 करोड़ रुपये का डोबास्पेट-हेस्कोटे खंड (दो पैकेज), साथ ही विभिन्न राज्यों में 20,500 करोड़ रुपये की 42 अन्य परियोजनाएं शामिल हैं।

गौरतलब है कि हरियाणा में ही पीएम मोदी एक रैली भी करेंगे। प्रस्तावित रैली के तहत गुरूग्राम स्थित द्वारका एक्सप्रेस-वे का उद्घाटन करेंगे और इस दौरान वे 18 किलोमीटर रोड शो करेंगे।यह एक्सप्रेस वे  दिल्ली और गुरुग्राम के बीच ट्रैफिक को दुरुस्त करने के लिए बनाया गया था जों कि जो कि अब पूरी तरह कंप्लीट हो गया है।