कोरोना काल के चलते पीएम मोदी ने जापान के प्रधानमंत्री से की बातचीत, इन बातों पर दिया जोर

Author Picture
By Akanksha JainPublished On: September 25, 2020

नई दिल्ली। शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जापान के नवनियुक्त प्रधानमंत्री योशिहिदे सुगा से फोन पर बातचीत की। दोनों देशों के नेताओं की बातचीत के दौरान भारत-जापान के बीच आपसी विश्वास और साझा मूल्यों पर आधारित रिश्ते को और मजबूत करने का इरादा जताया।


वही, भारत के प्रधानमंत्री ने जापान के प्रधानमंत्री के रूप में सुगा की नियुक्ति पर उन्हें बधाई दी और अपने लक्ष्यों को हासिल करने में सफलता के लिए शुभकामनाएं भी दी। वही, दोनों की इस बात पर सहमति थी कि पिछले कुछ सालों में भारत-जापान विशेष रणनीतिक और वैश्विक भागीदारी में काफी प्रगति हुई है और उन्होंने आपसी विश्वास और साझा मूल्यों पर आधारित इस रिश्ते को और मजबूत करने का इरादा जताया।

साथ ही दुनिया भर में फैली वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के चलते दोनों नेताओं ने सहमति व्यक्त की कि दोनों देशों के बीच साझेदारी और भी अधिक प्रासंगिक है। दोनों ने इस बात पर जोर दिया कि एक स्वतंत्र, खुले और समावेशी इंडो-पैसिफिक क्षेत्र की आर्थिक आर्किटेक्चर को लचीला आपूर्ति श्रृंखलाओं पर आधारित बनाया जाना चाहिए।