आज अरुणाचल दौरे पर PM मोदी, कहा- नॉर्थ ईस्ट देख रहा मोदी की गारंटी, सेला टनल का किया इनॉगरेशन

Author Picture
By Meghraj ChouhanPublished On: March 9, 2024

आज शनिवार को देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अरुणाचल प्रदेश के दौरे पर है। आज पीएम मोदी ने अरुणाचल प्रदेश में कई विकास परियोजनाओं का लोकार्पण किया। पीएम मोदी ने अरुणाचल प्रदेश के पश्चिम कामेंग जिले के बैसाखी में बनी सेला टनल का उद्घाटन किया। इसकी ऊंचाई 13 हजार फीट है।

सेला टनल, सबसे ज्यादा ऊंचाई पर बनी विश्व की सबसे लंबी डबल लेन टनल है। यह टनल चीन दिमा से लगी हुई है। इसकी लम्बाई करीब 1.5 किलोमीटर है। इसके साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज यहां 55 हजार करोड़ से अधिक के प्रोजेक्ट्स का लोकार्पण और शिलान्यास किया।

‘नॉर्थ ईस्ट देख रहा मोदी की गारंटी’

इस दौरान पीएम मोदी ने लोगों को संबोधित भी किया, कहा- पूरे देश में विकसित राज्य से विकसित भारत का राष्ट्रीय उत्सव तेज गति से जारी है। बीजेपी ने जो काम 5 साल में किए कांग्रेस को उसे करने में 20 साल लगते। पूरा नॉर्थ ईस्ट देख रहा है कि मोदी की गारंटी कैसे काम कर रही है।

‘एक बार फिर परिवारवाद का मसला उठाया’

पीएम मोदी ने अपने भाषण में एक बार फिर परिवारवाद का मसला उठाया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के INDI गठबंधन के परिवारवादी नेताओं ने मोदी पर हमले बढ़ा दिए हैं और आजकल वो पूछ रहे हैं कि मोदी का परिवार कौन है। गाली देने वालों कान खोलकर सुन लो- अरुणाचल के पहाड़ों में रहने वाला हर परिवार कह रहा है कि ये मोदी का परिवार है।