US के 3 दिन के दौरे पर रवाना हुए PM मोदी, जाने पूरा शेड्यूल

Author Picture
By Akanksha JainPublished On: September 22, 2021
pm modi

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज बुधवार को अमेरिका दौरे के लिए रवाना (PM Narendra Modi US Visit) हो गए है। आपको बता दें कि, तीन दिन के इस दौरे के दौरान पीएम मोदी कई अहम कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे। इसमें जो बाइडेन संग द्विपक्षीय बातचीत, क्वाड सम्मेलन में हिस्सा लेना और UNGA में उनका संबोधन शामिल है। वहीं यूएस के दौरे में जाने से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि 22-25 सितंबर के बीच अपनी अमेरिका यात्रा के दौरान मैं राष्ट्रपति जो बाइडेन के साथ भारत-अमेरिका व्यापक वैश्विक रणनीतिक साझेदारी की समीक्षा करूंगा और पारस्परिक हित के क्षेत्रीय और वैश्विक मुद्दों पर विचारों का आदान-प्रदान करूंगा।

ALSO READ: पोल खोल! जावेद अख्तर ने कई फिल्मों में चुराए सीन, मोहनदस ने शेयर की वीडियो

पीएम मोदी ने आगे बताया कि वह राष्ट्रपति बाइडेन, ऑस्ट्रेलियाई पीएम स्कॉट मॉरिसन और जापान के पीएम योशीहिदे सुगा से भी मिलेंगे। साथ ही क्वाड शिखर सम्मेलन के बारे में उन्होंने कहा कि यह हिंद-प्रशांत क्षेत्र के लिए साझा दृष्टिकोण के आधार पर भविष्य के लिए प्राथमिकताओं की पहचान करने का अवसर प्रदान करता है।

पीएम मोदी का पूरा शेड्यूल

– 22 सितंबर: वाशिंगटन डीसी में शाम – राष्ट्रपति बाइडेन द्वारा आयोजित होने वाले COVID-19 वैश्विक शिखर सम्मेलन में पीएम मोदी भाग लेंगे (भारत के समय मुताबिक 23 सितंबर)

– 23 सितंबर: व्हाइट हाउस में उपराष्ट्रपति कमला हैरिस के साथ बैठक. यह दोनों नेताओं की पहली फॉर्मल बैठक होगी।

साथ ही देश में निवेश को बढ़ावा देने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अमेरिका की कुछ बड़ी कंपनियों के CEO के साथ बैठक करेंगे। इसमें एप्पल के CEO टिम कुक भी शामिल होंगे। इनके अलावा ऑस्ट्रेलिया, जापान और ईव बिजनेस मीट में शामिल होंगे। पीएम मोदी ऑस्ट्रेलिया के पीएम स्कॉट मॉरिसन और जापान के प्रधानमंत्री योशीहिदे सुगा के साथ भी द्विपक्षीय बैठक करेंगे।

– 24 सितंबर: सुबह पीएम मोदी द्विपक्षीय बैठक और क्वाड समिट (Quad Summit) में हिस्सा लेंगे।

– 25 सितंबर: यूएन जनरल असेंबली (UNGA) के 76वें सेशन में स्थानीय समयानुसार सुबह 9 बजे (6:30 बजे IST) पीएम मोदी का भाषण होगा।