PM मोदी ने साबरमती में कोचरब आश्रम का किया इनॉगरेशन, 10 वंदे भारत ट्रेनें को दिखाई हरी झंडी

Author Picture
By Meghraj ChouhanPublished On: March 12, 2024

आज मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुजरात के दौरे पर है। पीएम मोदी ने गुजरात के अहमदाबाद पहुंचकर 85 हजार करोड़ रुपए की रेल प्रोजेक्ट का इनॉगरेशन किया। इसके साथ पीएम मोदी ने यहां देश भर में चलने वाली 10 वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों को भी हरी झंडी दिखाई। पीएम मोदी ने साबरमती जाकर बापू के दर्शन भी किए।

‘कोचरब आश्रम का किया उद्घाटन’

पीएम ने साबरमती में कोचरब आश्रम का उद्घाटन किया। इसके साथ उन्होंने गांधी आश्रम स्मारक के प्लान का भी शुभारंभ किया। इस दौरान प्रधानमंत्री ने कहा कि पूज्य बापू का ये साबरमती आश्रम हमेशा से ही एक अप्रतिम ऊर्जा का जीवंत सेंटर रहा है। जब-जब मुझे यहां आने का अवसर मिलता है, तो बापू की प्रेरणा हम अपने भीतर साफ़ रूप से अनुभव कर सकते हैं।

’12 मार्च जो की ऐतिहासिक तारीख भी है’

पीएम मोदी ने कहा कि आज 12 मार्च है जो की ऐतिहासिक तारीख भी है। आज के ही दिन बापू(महात्मा गांधी) ने स्वतंत्रता आंदोलन की धारा को बदला और दांडी यात्रा इतिहास में स्वर्णिम अक्षरों में अंकित हो गई। सत्य-अहिंसा के आदर्श हों, राष्ट्र आराधना का संकल्प हो या गरीबों-वंचितों की सेवा करते हुए नारायण के दर्शन की भावना हो, साबरमती आश्रम आज भी बापू के इन मूल्यों को जीवित रखे हुए है।

‘PM मोदी ने दिया काशी का उदाहरण’

PM मोदी ने कहा कि मैं काशी का उदाहरण देता हूं। वहां, 10 साल पहले क्या हालत थी, यह सभी जानते हैं। आज की हालत आप देख सकते हैं। आज काशी में अनेक प्रकार की सुविधाएं खड़ी हो गई हैं। काशी में दो साल में 12 करोड़ से ज्यादा श्रद्धालु आए हैं। इसी तरह अयोध्या में हमने 200 एकड़ जमीन को मुक्त कराया। आज अयोध्या में कई सुविधाएं खड़ी कर दी गई हैं। इसी के चलते पिछले 50 दिनों में ही 1 करोड़ से ज्यादा श्रद्धालु ने अयोध्या में प्रभु श्रीराम के दर्शन किए।