विजय दशमी पर PM मोदी ने 7 नई रक्षा कंपनियों का किया उद्घाटन

Author Picture
By Akanksha JainPublished On: October 15, 2021

नई दिल्ली। देशभर में आज विजयदशमी का पवन पर्व मनाया जा रहा है। वहीं गौरतलब है कि, वर्षों से दशहरे के दिन भारत में शस्त्रों को पूजने की परंपरा चली आ रही है। इसी कड़ी में और इस पावन अवसर पर पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने आज देश को 7 नई रक्षा कंपनियां समर्पित की हैं। इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि ये सात नई रक्षा कंपनियां उस दिशा में पहला कदम हैं जिसमें देश की 41 ऑर्डिनेन्स फैक्ट्रियों को नया स्वरूप दिया जाना है। उन्होंने कहा कि यह काम वर्षों पहले हो जाना चाहिए था लेकिन अब मुझे विश्वास है कि भविष्य में भारत एक बड़ी सैन्य ताकत वाला देश बनेगा।

ALSO READ: Nushrat Bharucha ने डेनिम की जैकेट पहन दिखाया कातिलाना अंदाज, तस्वीरें देख फिसला फैंस का दिल

पीएम मोदी ने कहा कि ऑर्डिनेन्स फैक्ट्रियों को आजादी के बाद ही अपग्रेड करने की जरूरत थी लेकिन यह नहीं हुआ। अब यह काम देश की सैन्य ताकत का आधार बनेगी। साथ ही उन्होंने कहा कि मौजूदा सरकार ने पिछले सात सालों में सैन्य क्षेत्र को मजबूत और आगे बढ़ाने की दिशा में कई महत्वपूर्ण फैसले लिए हैं। पीएम ने कहा कि आजादी के बाद यह पहला मौका है जब रक्षा क्षेत्र में इतने बड़े पैमाने पर परिवर्तन किया जा रहा है।

विजया दशमी के मौके पर प्रधानमंत्री ने जिन सात रक्षा कंपनियों को देश को समर्पित किया है वे इस प्रकार हैं.
म्यूनिशन्स इंडिया लिमिटेड (MIL)
आर्मर्ड व्हीकल्स निगम लिमिटेड (AVNI)
एडवांस्ड वेपन्स एंड इक्विपमेंट इंडिया लिमिटेड (AWE India)
ट्रूप कम्फर्ट्स लिमिटेड (TCL)
यंत्र इंडिया लिमिटेड (YIL)
इंडिया ऑप्टेल लिमिटेड (IOL)
ग्लाइडर्स इंडिया लिमिटेड (GIL)