PM मोदी ने संसद की कैंटीन में सांसदों के साथ किया लंच, देखें PHOTOS

Author Picture
By Shivani RathorePublished On: February 9, 2024

PM Modi Lunch With MP’s: देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बजट सत्र के दौरान शुक्रवार यानी आज संसद की कैंटीन में बीजेपी और विपक्षी पार्टियों के सांसदों के साथ भोजन किया। जानकारी के अनुसार प्रधानमंत्री मोदी के साथ लांच में बीजेपी के अलावा अलग-अलग दलों और राज्यों के सांसद भी मौजूद थे।


बताया जा रहा है कि पीएम मोदी ने बीजेपी सांसद हीना गावित, एस.फांगनोन कोन्याक, टीडीपी सांसद राममोहन नायडू, बसपा सांसद रितेश पांडे और बीजद सांसद सस्मित पात्रा के साथ संसद की कैंटीन में लंच किया। साथ ही पीएम ने सांसदों के साथ भोजन के साथ-साथ रागी के लड्डू का आनंद भी लिया। हालांकि यह पीएम मोदी का सरप्राइज लंच प्लान था, जिसके लिए उन्होंने पीएफओ से 8 सांसदों को कॉल करवाया और उन्हें लंच के लिए संसद बुलाया गया। इस दौरान ये सभी एमपी के संसद में ही मौजूद थे।

लंच में क्या चर्चा हुई?

बताया जा रहा है कि लंच के दौरान पीएम मोदी ने सांसद के साथ करीब एक घंटे का वक्त कैंटीन में बिताया। इस दौरान पीएम ने सांसदों से उनके अनुभवों के बारे में जाना और उस पर अपने निजी अनुभव और सुझावों को साझा करते हुए भोजन किया। इसके साथ ही पीएम मोदी ने लंच करते हुए देश की राजनीतिक स्थितियों पर भी चर्चा की।