पीएम मोदी ने ट्वीट कर जेडीयू को दी जीत की बधाई, 38.08 फीसदी मिले वोट

Author Picture
By Akanksha JainPublished On: November 11, 2020
PM modi

नई दिल्ली। बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिहार की वाल्मीकिनगर संसदीय सीट पर हुए उपचुनाव में जीत दर्ज करने वाले जनता दल (यूनाईटेड) के सुनील कुमार को बधाई दी है। साथ ही उन्होंने राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) के कार्यकर्ताओं की भी सराहना की है। बता दे कि, वाल्मीकिनगर लोकसभा सीट पर उपचुनाव में जेडीयू के उम्मीदवार सुनील कुमार ने कांग्रेस के प्रवेश कुमार मिश्रा को 22539 मतों से पराजित किया है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बधाई देते हुए ट्वीट किया कि, ”मैं वाल्मीकिनगर की जनता को लोकसभा उपचुनाव में एनडीए का समर्थन कर आशीर्वाद देने के लिए बहुत धन्यवाद देता हूं।” उन्होंने कहा कि, ”मैं सुनील कुमार जी को उनकी जीत पर बधाई देता हूं और उनकी संसदीय पारी के लिए शुभकामनाएं देता हूं। जमीनी स्तर पर कड़ी मेहनत के लिए मैं एनडीए परिवार के प्रयासों की भी सराहना करता हूं।”

बता दे कि, सुनील कुमार को 402629 वोट जबकि कांग्रेस उम्मीदवार प्रवेश कुमार मिश्रा को 379024 वोट मिले। सुनील कुमार को 38.08 फीसदी और प्रवेश मिश्रा को 35.95 फीसदी वोट प्राप्त हुए। वही, तीसरे नंबर पर भारतीय पंचायत पार्टी के शैलेंद्र कुमार रहे जिन्हें 109409 मत मिला।