पीएम मोदी का मंच से ऐलान, नीतीश ही संभालेंगे बिहार की कमान

Author Picture
By Akanksha JainPublished On: November 11, 2020

नई दिल्ली : भारतीय जनता पार्टी ने बुधवार शाम को केंद्रीय स्तर पर बिहार चुनाव में मिली शानदार जीत का जश्न मनाया. दिल्ली में पार्टी के मुख्यालय में आज पीएम मोदी, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह, भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी समेत कई भाजपा नेता और सैकड़ों की संख्या में भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे. इस दौरान पीएम मोदी ने अपने संबोधन में नीतीश कुमार को ही बिहार का अगला सीएम बनाए जाने की बात कही.

भाजपा कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने यह साफ़ कर दिया है कि, बिहार में नीतीश कुमार के नेतृत्व में NDA सरकार बनाएगी. इस दौरान पीएम ने बिहार विधानसभा चुनाव और अलग-अलग राज्यों में उपचुनाव में भाजपा को मिली जीत के लिए देश की जनता का आभार भी प्रकट किया.

पीएम ने दिल्ली में भाजपा कार्यालय पर हुए कार्यक्रम में कहा कि, भारतीय जनता पार्टी की शुरुआत 2 सीटों और 2 कमरों से हुई थी और आज पार्टी देश के कोने-कोने में हैं. अपने संबोधन में पीएम मोदी ने भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा की भी जमकर तारीफ की और पीएम ने उनके लिए अपने भाषण के दौरान ही तालियां बजाकर उनका धन्यवाद किया.पीएम ने कहा कि, ”बिहार चुनाव परिणामों में बीजेपी को, एनडीए को अपार जनसमर्थन मिला है और इसके लिए बीजेपी, एनडीए के लाखों कार्यकर्ता भाइयों-बहनों को जितनी बधाई दूं उतनी कम है. मैं हर कार्यकर्ता और उनके परिवार जनों को हृदय से बधाई देता हूं. पीएम ने आगे ‘नड्डा जी आगे बढ़ो हम तुम्हारे साथ हैं’ के नारे भी लगवाए.” साथ ही वोकल फॉर लोकल पर भी जोर दिया. दिवाली महापर्व को देखते हुए पीएम ने कहा कि, दीपावली का त्यौहार दहलीज पर खड़ा है. सभी देशवासी धूम-धाम से दीवाली मनाए और अपना अध्ययन रखें.

बिहार में NDA को पूर्ण बहुमत…

बिहार विधानसभा चुनाव में NDA को 125 सीटें हासिल हुई है. यह आंकड़ा बहुमत से 3 सीट अधिक है. वहीं महागठबंधन को 110 सीटें मिली है. बता दें कि बिहार में राष्ट्रीय जनता दल के बाद भारतीय जनता पार्टी सबसे बड़ी पार्टी बनकर सामने आई है. हालांकि दोनों पार्टियों के बीच महज एक सीट का अंतर है. राजद ने जहां 75 सीटें जीती है, तो वहीं भाजपा के खाते में 74 सीटें आई है. सीएम नीतीश की पार्टी जदयू को 43 और कांग्रेस को 19 सीटें प्राप्त हुई है.