कोरोना से निपटने के लिए लोग ले रहे अंधविश्वास का सहारा, घर-घर हो रहे हवन

Author Picture
By Mohit DevkarPublished On: May 13, 2021

देशभर में कोरोना को लेकर हर तरफ हाहाकार मचा हुआ है. हर रोज़ हजारों मौतें दर्ज की जा रही है. महामारी का सामना करने के लिए देश के डॉक्टर दिन-रात एक किए हुए हैं और वैक्सीनेशन का काम भी जारी है. इस सबके बीच कोराना के खिलाफ इस लड़ाई में देश के अलग-अलग हिस्सों में अंधविश्वास भी दिखाई दे रहा है, लोग कहीं हवन कर रहे हैं, तो कहीं धूनी जमा रहे हैं, ताकि कोरोना को मात दी जा सके.

दरअसल, मध्य प्रदेश के राजगढ़ में एक ट्रॉली में हवन कुंड बनाया गया, उसमें आहुति देते हुए पूरे इलाके में उसे घुमाया गया. ऐसा करने वालों का तर्क है कि हवन के धुएं से वायुमंडल शुद्ध होगा और कोरोना कमज़ोर होगा.

राजगढ़ के सर्राफा एसोसिएशन ने इसका आयोजन करवाया. इसी एसोसिएशन के अध्यक्ष निलेश सोनी के मुताबिक, हवन कुंड में कई औषधियों का उपयोग किया गया जिससे अब वायुमंडल में मौजूद कीटाणुओं का नाश होगा और शुद्ध माहौल बनेगा.