घर बैठे बिजली बिल भरो, छूट भी पाओ

Author Picture
By Akanksha JainPublished On: September 22, 2020

इंदौर। न दिन–रात का झंझट, न छुट्टी का संकट, न ही खुल्ले पैसे की समस्या. यही नहीं कैशलैस तरीके से चुकाए हर बिल पर छूट का लाभ। यह सब संभव हो रहा है बिजली बिलों की कैशलैस तरीके से घर बैठे अदायगी पर।
मप्र पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के प्रबंध निदेशक अमित तोमर ने बताया कि डिजिटल इंडिया व कैशलैस भुगतान को सतत प्रोत्साहित किया जा रहा है। निम्नदाब उपभोक्ता को हर बिल कैशलैस तरीके से भरने पर पांच से बीस रुपये अौर उच्च दाब उपभोक्ताअों को अधिकतम एक हजार रुपये की छूट दी जा रही है। इंदौर व उज्जैन रीजन यानी मालवा और निमाड़ में वर्तमान में घर बैठे बिल भरने वाले करीब 11 लाख उपभाेक्ता प्रत्येक बिल पर छूट प्राप्त कर रहे हैं। हर माह ही इन उपभोक्ताअों को करीब 1.6 करोड़ व वार्षिक 20 करोड़ की छूट प्रदान की जा रही है। प्रबंध निदेशक श्री तोमर ने बताया कि उक्त छूट अगले माह के बिजली बिल में स्पष्ट उल्लेखित होती है। दिसंबर तक कंपनी का प्रयास है कि 15 लाख अौर मार्च तक 20 लाख बिजली उपभोक्ता स्वयं के मोबाइल, लैपटाॅप, टेबलेट से बिल भरे। यह कंपनी व उपभोक्ता दोनों के लिए फायदेमंद अौर सुविधाजनक रहेगा।
इनसे कैशलैस भुगतान : पेटीएम, फोन पे, गूगल पे, एयरटेल मनी, सेमसंग पे, क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड, एमपी अाॅनलाइन अादि।