पटना: सरदार पटेल भवन में कोरोना का विस्फोट, आईजी समेत एक दर्जन लोग कोरोना पॉजिटिव

Author Picture
By Akanksha JainPublished On: July 19, 2020

पटना: देश में कोरोना संक्रमण रुकने का नाम नहीं ले रहा है, वही आज पुलिस मुख्यालय में तैनात एक आईजी और उनकी टीम में काम करने वाले तीन डीएसपी समेत एक दर्जन लोग कोरोना वायरस संक्रमित पाए गए हैं। बता दे कि सरदार पटेल भवन में पोस्टेड आईजी और उनकी टीम में ही काम करने वाले तीन डीएसपी की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है और उनके साथ एक इंस्पेक्टर और कुछ जवान भी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं।

कोरोना काल में पुलिस कर्मियों का काम बहुत बढ़ा हुआ है। खबर है कि जो आईजी और उनकी टीम संक्रमित हुए हैं। जो लगातार फील्ड में एक्टिव थे। इनमें से कुछ लोगों की तबीयत 3 दिन पहले खराब हुई, जिसके बाद सभी काट कोरोना वायरस टेस्ट कराया गया था। जिसमे सभी कोरोना पॉजिटिव पाए गए। हालांकि पुलिस मुख्यालय अभी फिलहाल इस पर कोई टिप्पणी नहीं कर रहा है।