जिला अस्पताल से स्वस्थ होकर लौटे मरीजों का पुष्प वर्षा कर किया स्वागत

Author Picture
By Akanksha JainPublished On: July 10, 2020

सारंगपुर(कुलदीप राठौर)

गुरुवार को सारंगपुर क्षेत्र के लिए राहत भरी खबर जिला स्वास्थ्य विभाग से आई, जिसमें स्वास्थ्य विभाग ने जिला अस्पताल से सारंगपुर तहसील क्षेत्र के 9 कोरोनावायरस मरीजों के स्वस्थ होने पर उन्हें अपने घरों के लिए रवाना किया।

जब मरीज अपने घर पहुंचे तो वार्ड वासियों ने पुष्प वर्षा से स्वागत किया। जिला चिकित्सालय से स्वस्थ होकर लोटे पालड्या रोड निवासी एक ही परिवार के 5 मरीज, वही उसी वार्ड के एक मरीज बजरंग कॉलोनी, एवं वार्ड 4 की आंगनवाडी सहायिका सहित कुल 9 मरीज शामिल थे।तहसील में अब तक कुल 20 मरीज कोरोना पॉजिटिव है जिसमे से 9 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं। मरीजों का स्वागत करने वालों में शाहिद अली खान, राधेश्याम राठौरज़ पंडित सत्यनारायण शर्मा, राजेश परमार, कमलेश पाटीदार, भवरलाल मालवीय, दीपक सोनी, वैभव शर्मा एवं वार्ड वासी मौजूद थे।

जिला अस्पताल से स्वस्थ होकर लौटे मरीजों का पुष्प वर्षा कर किया स्वागत