Pariksha Pe Charcha 2024: आज PM मोदी करेंगे परीक्षा पे चर्चा, 2 करोड़ छात्रों ने कराया रजिस्ट्रेशन

Author Picture
By Suruchi ChircteyPublished On: January 29, 2024

Pariksha Pe Charcha 2024: आज सुबह 11 बजे PM मोदी परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम के द्वारा बच्चों से बात करने वाले है। बताया जा रहा है इस बार परीक्षा पे चर्चा के लिए 2 करोड़ 5 लाख से ज्यादा छात्रों के साथ ही 14.93 लाख से अधिक शिक्षकों और 5.69 लाख से ज्यादा अभिभावकों ने रजिस्ट्रेशन कराया है।

बता दें MyGov वेबसाइट के मुताबिक परीक्षा पे चर्चा का समारोह नई दिल्ली के भारत मंडपम में आयोजित किया जा रहा है। इस आयोजन जगह पर करीब 4 हजार छात्रों के एक साथ जुड़ने की उम्मीद जताई गई है। इसके अलावा कार्यक्रम का सीधा प्रसारण प्रधानमंत्री कार्यालय और पीआईबी, शिक्षा मंत्रालय के साथ अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर सुबह 11 बजे से किया जाएगा।

परीक्षा पे चर्चा पर PM मोदी का एक्स पोस्ट

29 जनवरी सुबह 11 बजे। मैं परीक्षा के तनाव को दूर करने के तरीकों पर रणनीति बनाने के लिए बच्चों के साथ ‘परीक्षा पे चर्चा’ करने के लिए उत्सुक हूं।

पीपीसी या परीक्षा पे चर्चा PM मोदी का एक वार्षिक कार्यक्रम है। इस दौरान पीएम मोदी बोर्ड परीक्षा सत्र से पहले बच्चों से संवाद करते हैं, ताकि उनका तनाव कम किया जा सके। PM मोदी स्कूली छात्रों के साथ बातचीत करते हैं उनके सवालों के जवाब देते हैं और परीक्षा और करियर पर सुझाव देते हैं।