पालक स्कूलों में जाकर प्राचार्य और शिक्षकों के साथ अभद्र व्यवहार नहीं कर सकते कहा कलेक्टर मनीष सिंह
इंदौर के सीबीएसई और अन्य प्राइवेट स्कूलों के संचालकों की बैठक मैं जिला कलेक्टर मनीष सिंह ने स्पष्ट आदेश दिए कि स्कूल संचालक लॉकडाउन अप्रैल मई जून के पीरियड में पलकों से सिर्फ ट्यूशन फीस ही ले सकते हैं अन्य किसी भी तरह के शुल्क नहीं लिए जा सकते हैं। कलेक्टर ने यह भी स्पष्ट किया कि स्कूल संचालक या प्राचार्य पालकों को किसी विशेष दुकान से यूनिफॉर्म और कॉपी किताबें लेने के लिए भी पालकों को बाध्य नहीं कर सकते हैं। वही बैठक में कई प्राचार्य ने शिकायत की कि फीस के मामले में पालकों द्वारा अभद्र व्यवहार किया जा रहा है। कलेक्टर मनीष सिंह ने स्पष्ट कहा कि किसी भी प्राचार्य और शिक्षकों से अभद्र व्यवहार करने का अधिकार पालकों को नहीं है। ऐसा करने वालों पर कार्यवाही की जाएगी। कलेक्टर मनीष सिंह ने बताया कि बैठक में सहोदय ग्रुप के अध्यक्ष और सचिव के अलावा शहर के 170 सीबीएसई स्कूलों से जुड़े संचालक और प्राचार्य इस बैठक में उपस्थित थे। सभी संचालकों को यह स्पष्ट किया गया है कि वे लोग डाउन पीरियड में सिर्फ ट्यूशन फीस सीन है कलेक्टर मनीष सिंह ने कहा कि कोर्ट और प्रदेश सरकार द्वारा दिए गए निर्णय का पालन सभी स्कूल को करना आवश्यक है|
पालक स्कूलो में अभद्र व्यवहार नहीं कर सकते- कलेक्टर मनीष सिंह
Akanksha
Published on: