पामेला ड्रग्स केस: BJP नेता राकेश सिंह को लाया गया कोलकाता, अभिषेक बनर्जी पर लगाए ये आरोप

Author Picture
By Akanksha JainPublished On: February 24, 2021

कोलकाता। पश्चिम बंगाल में पामेला गोस्वामी ड्रग्स केस में अब बीजेपी नेता राकेश सिंह को पुलिस ने गिरफ्तार किया गया है। दरअसल, पामेला ने राकेश पर खुद को फंसाने का आरोप लगाया है। इस मामले में पुलिस राकेश का बयान लेना चाहती थी लेकिन राकेश तय वक्त पर पुलिस के सामने पेश होने की बजाय दिल्ली आ रहे थे। इस दौरान पूर्वी बर्धवान से राकेश को गिरफ्तार कर लिया गया।

बता दे कि, देर रात ही बीजेपी नेता राकेश सिंह को पूर्वी बर्धवान के गलसी पुलिस स्टेशन से कोलकाता लाया गया। साथ ही पत्रकारों से बात करते हुए राकेश सिंह ने बंगाल सरकार हमला बोला। उन्होंने कहा कि मुझे, मेरे बेटे को बंद कर टीएमसी बंगाल की सत्ता में नहीं आएगी, अभिषेक बनर्जी, बॉबी हकीम और ओम प्रकाश मिश्रा ने मिलकर ऐसा किया।

बीजेपी नेता राकेश सिंह ने कहा कि जो कोई भी विरोध करेगा, उसके साथ टीएमसी ऐसा करेगी, जवाबी कार्रवाई करेगी, मुझे नहीं पता कि क्यों गिरफ्तार किया गया, मैं पार्टी के काम के लिए दिल्ली जा रहा था, वहां सुप्रीम कोर्ट भी जाने वाला था, दो दिन का समय मिला था, लेकिन इसी बीच जबरन मेरे साथ ऐसा किया गया।