पचोर के युवक ने सारंगपुर में आकर खुद को मारी गोली

Author Picture
By Akanksha JainPublished On: July 10, 2020

सारंगपुर(कुलदीप राठौर)
सारंगपुर। नगर के अति व्यस्त चौराहा बाग कुआं टंकी चौराहे वार्ड क्रमांक 15 में अज्ञात कारणों के चलते पचोर के युवक ने सारंगपुर आकर खुद को 315 बोर के देशी कट्टे से स्वयं को गोली मार ली।गोली मारने का कारण अभी तक पता नहीं चला है थाने से प्राप्त जानकारी के अनुसार यह युवक पचोर का रहने वाला है इसका नाम बन्टी पिता महेश मेवाडा उम्र 30 वर्ष निवासी पचौर बताया गया है जिसने बाग कुआं टंकी के सामने एक कुंभकार के मकान के सामने स्वयं के द्वारा देसी कट्टा 315 से अपने दाहिने गाल पर वार कर घायल हो गया जिसे जनता की सूचना पर सारंगपुर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची जहां से उक्त युवक को सिविल अस्पताल ले जाया गया उपचार के दौरान गंभीर हालत होने पर शाजापुर रेफर कर दिया गया है उसके पास से एक जिन्दा कारतूस व चार पांच बिरंजी एक मोबाईल मिला है। गोली चलने का कारण अज्ञात है।