दिल्ली में ऑक्सीजन की कमी, अरविंद केजरीवाल ने की केंद्र से यह अपील

Author Picture
By Akanksha JainPublished On: April 20, 2021
arvind kejrival

 केंद्र सरकार से अरविंद केजरीवाल ने मंगलवार को अपील की है कि दिल्ली को मेडिकल ऑक्सीजन की आपूर्ति की जाए और कहा कि कुछ अस्पतालों में कुछ घंटे में ऑक्सीजन खत्म होने वाली है.


उन्होंने रविवार को कोरोना वायरस रोगियों के लिए ऑक्सीजन की कमी को ‘‘आपातकाल’’ कहा  था, केजरीवाल ने केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल को पत्र लिखकर इस मामले में हस्तक्षेप करने के लिए कहा.

दिल्ली के मुख्यमंत्री ने ट्वीट किया, ‘‘दिल्ली में ऑक्सीजन का गंभीर संकट बना हुआ है। मैं एक बार फिर केंद्र से आग्रह करता हूं कि दिल्ली को जल्द से जल्द ऑक्सीजन की आपूर्ति की जाए, कुछ अस्पतालों में कुछ घंटे के लिए ही ऑक्सीजन बची हुई है.’’