भाजपा-पीएम मोदी के एजेंट हैं ओवैसी, उन्हीं के इशारे पर लड़ते हैं चुनाव : जोशी

Author Picture
By Akanksha JainPublished On: November 25, 2020

जयपुर : हैदराबाद से सांसद और AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी को राजस्थान सरकार के मुख्य सचेतक महेश जोशी ने भारतीय जनता पार्टी और पीएम मोदी का एजेंट बताया है. साथ ही जोशी ने कहा है कि ओवैसी प्रधानमंत्री के इशारों पर चुनाव लड़ते हैं. जोशी का यह मानना है कि AIMIM प्रमुख ओवैसी भारतीय जनता पार्टी के लिए काम कर रहे हैं.

ओवैसी पर बरसते हुए महेश जोशी ने कहा कि राजस्थान की जनता ओवैसी जैसे लोगों को कभी स्वीकार नहीं करेगी. प्रदेश में कभी भी ओवैसी के मंसूबे पूरे नहीं हो पाएंगे. साथ ही महेश जोशी भारतीय जनता पार्टी पर भी भड़कते नजर आए और उन्होंने भाजपा पर विधायकों की खरीद-फरोख्त का भी आरोप लगाया. जोशी ने कहा कि बीजेपी विधायकों की खरीद-फरोख्त में यकीन करती है.

भाजपा-पीएम मोदी के एजेंट हैं ओवैसी, उन्हीं के इशारे पर लड़ते हैं चुनाव : जोशी

भारतीय जनता पार्टी पर हमला जारी रखते हुए राजस्थान सरकार के मुख्य सचेतक महेश जोशी ने आगे कहा कि भाजपा ने कई राज्यों में विधायकों की खरीद-फारूख जैसा काम किया है. लेकिन भाजपा के ये मंसूबे राजस्थान में सफल नहीं हो सकेंगे.

जोशी ने कहा कि कांग्रेस जहां देश की एकता और अखंडता पर काम करती है, तो वहीं बीजेपी हिन्दू-मुस्लिम को लड़ाकर अपनी राजनीतिक रोटी सेकती है. अब भाजपा इसके लिए ओवैसी का सहारा ले रही है और भाजपा ही है जिसके कारण ओवैसी पनप रहे हैं. ओवैसी इससे नफरत फैलाने का काम कर सकेंगे.बता दें कि हाल ही मके बिहार विधानसभा चुनाव में ओवैसी की पार्टी के कुल 5 उम्मीदवारों ने जीत हासिल की थी और उन्होंने इसके बाद राजस्थान में भी चुनाव लड़ने की बात कही थी. ऐसे में कांग्रेस नेता असदुद्दीन ओवैसी पर हमलावर है.