राहुल गाँधी ने सीएम नीतीश कुमार पर तोड़ी चुप्पी, बोले- उन पर पर दबाव पड़ता है तो वे यू टर्न ले लेते हैं

Author Picture
By Meghraj ChouhanPublished On: January 30, 2024

कल यानी सोमवार को कांग्रेस नेता राहुल गाँधी की ‘भारत जोड़ो न्याय यात्रा’ बिहार पहुँच चुकी थी। कल राहुल गाँधी पश्चिम बंगाल के उत्तरी दिनाजपुर से किशनगंज पहुंचे थे। यहाँ उन्होंने स्टेडियम में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा था कि देश में RSS और भाजपा की विचारधारा ने हिंसा और नफरत फैला रखी है। इस दौरान उन्होंने सीएम नितीश कुमार और बिहार की नई सरकार पर कुछ नहीं कहा था।

वहीं आज कांग्रेस संसद राहुल गाँधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा का बिहार में दूसरा दिन है। आज यानी मंगलवार को राहुल गांधी पूर्णिया के रंगभूमि मैदान पहुंचे है। जहाँ उन्होंने जनसभा को सम्भोधित किया है। यहाँ उन्होने बिहार के सीएम नितीश कुमार पर चुप्पी तोड़ी है। राहुल गाँधी ने कहा कि नीतीश पर दबाव पड़ता है तो वो यू टर्न ले लेते हैं। वो शपथ लेते हैं तो खूब तालियां बजती हैं।

उन्होंने सीएम नीतीश पर तंज कसते हुए कहा ‘नीतीश सीएम हाउस की ओर निकल जाते हैं। फिर पता चलता है कि वो अपना शॉल राज्यपाल भवन में छोड़ आए। वो लेने जाते हैं तो गर्वनर भी कहते हैं इतनी जल्दी आ गए।’ इससे पहले राहुल गांधी ने गढबनैली स्थित नवोदय विद्यालय के बच्चों और टीचर्स से मुलाकात की। इसके बाद उन्होंने सीसाबाड़ी में किसान चौपाल के दौरान किसानों से बात की।

किसानों से बातचीत के दौरान राहुल गाँधी ने कहा कि जो भी राजनेता किसानों की जमीन की रक्षा करने की बात करेगा उस पर 24 घंटे आक्रमण होगा। हिंदुस्तान की सरकार जमीन अधिग्रहण के कानून को तोड़ रही है। किसानों को चारों ओर से घेरा जा रहा है। आपसे जमीन ली जाती है और अडानी जैसे बड़े-बड़े उद्योगपतियों को मुफ्त में दी जाती है। इस दौरान उन्होंने बीजेपी सरकार और पीएम पर भी सवाल उठाए। वह इस दौरान अपने सिर पर गमछा बांधकर खटिया पर बैठे नजर आए। इसके साथ उन्होंने किसान के हाथों से कुल्हड़ में चाय भी पी।