पूर्व वायुसेना प्रमुख ‘आरकेएस भदौरिया’ BJP में हुए शामिल, लोकसभा चुनाव लड़ने की चर्चा तेज

Ravi Goswami
Published:
पूर्व वायुसेना प्रमुख 'आरकेएस भदौरिया' BJP में हुए शामिल, लोकसभा चुनाव लड़ने की चर्चा तेज

पूर्व वायुसेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल (रिटायर्ड) आरकेएस भदौरिया बीजेपी में शामिल हो गए. आरकेएस भदौरिया बीजेपी के महासचिव विनोद तावड़े और केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर की मौजूदगी में पार्टी में शामिल हुए. पूर्व वायुसेना प्रमुख ने बीजेपी का दामन ऐसे समय पर थामा है, जब अगले महीने से लोकसभा चुनाव के लिए वोटिंग शुरू होगी. वहीं आरकेएस भदौरिया के लोकसभा चुनाव लड़ने की अटकलें तेज हो गई है। जानकारी के अनुसार बीजेपी उन्हे गाजियाबाद से टिकट दे सकती है।

कौन हैं आरकेएस भदौरिया
भदौरिया ने नेशनल डिफेंस अकादमी (एनडीए) से ट्रेनिंग ली है. उन्होंने बांग्लादेश के कमांड एंड स्टाफ कॉलेज से डिफेंस स्टडीज में मास्टर डिग्री हासिल की है. भदौरिया को 15 जून 1980 में वायुसेना की फाइटर स्ट्रीम में कमीशन दिया गया था. उनको प्रतिष्ठित स्वॉर्ड ऑफ ऑनर पुरस्कार से भी नवाजा जा चुका है.उनका वायुसेना में अभी तक का कॅरियर शानदार रहा है.

एयर मार्शल भदौरिया को 26 तरह के फाइटर और ट्रांसपोर्ट एयरक्राफ्ट उड़ाने में महारथ हासिल है. उनको 4250 घंटे तक फाइटर विमान और ट्रांसपोर्ट एयरक्राफ्ट उड़ाने का अनुभव है.एयर मार्शल भदौरिया को परम विशिष्ट सेवा मेडल , अति विशिष्ट सेवा मेडल, वायु सेवा मेडल  और एडीसी से भी सम्मानित किया जा चुका है. इससे पहले वो जगुआर स्क्वाड्रन कमांड, प्रीमियर एयर फोर्स स्टेशन, कमांडिंग अफसर ऑफ फाइट टेस्ट स्क्वाड्रन समेत कई जिम्मेदारियों को संभाल चुके हैं.