पंजाब के अमृतसर के रंजीत अविन्यू के सी ब्लॉक में सब इंसपेक्टर दिलबाग सिंह पर हमले की कोशिश की गई है। एसआई दिलबाग सिंह की गाड़ी के नीचे बम लगया गया है और मौके से एक डेटोनेटर बरामद हुआ है। सीसीटीवी फुटेज में दो अज्ञात लोग दिखे हैं। दिलबाग सिंह आतंकवाद के दौर में काफी एक्टिव रहे हैं. सोमवार की रात सीसीटीवी में मोटरसाइकिल सवार दो अज्ञात लोग गाड़ी में बम लगाते दिखे हैं। अमृतसर पुलिस की जांच जारी हैं।
एसआई दिलबाग की गाड़ी के नीचे रखा बम
rohit_kanude
Published on: