Optical Illusion Quiz: बूझो तो जानें! तस्वीर में छिपा है एक डॉगी, ढूंढने वाला कहलाएगा जीनियस

Author Picture
By Simran VaidyaPublished On: January 20, 2023

सोशल मीडिया पर हमेशा ऑप्टिकल इल्यूजन वाली तस्वीरें वायरल होती रहती हैं. ये फोटोज देखने में बेहद सरल लगती हैं, लेकिन इनमें अक्सर कुछ ना कुछ छिपा होता है. आज हम आपके लिए एक ऐसी ही तस्वीर लेकर आए हैं, जिसमें आपको छिपा हुए एक डॉगी ढूंढना है. डॉगी ठीक आपकी आंखों के सामने मौजूद है लेकिन फिर भी कई सारे लोग उसकी तलाश कर पाने में असफल हो गए हैं.

क्या है तस्वीर

Optical Illusion Quiz (Pic Credit: Brightside)

आपके सामने जो फोटो दी गई है उसमें आपको काफी सारे लंबे-लंबे पेड़ पौधे नजर आ रहे होंगे. साथ ही आपको एक झील भी नजर आ रही होगी. इन्हीं पेड़-पौधों और झील के मध्य एक डॉगी कहीं छिपा हुआ है. आपको 10 सेकेंड में उस डॉगी को खोज कर चैलेंज को पूरा करना है. क्या आप पूरा कर पाएंगे चैलेंज.

क्या अब यहां आपको तस्वीर में छिपा डॉगी नजर आया? अगर हां, तो वास्तव में आपकी नजरें बहुत तेज हैं, लेकिन अगर आप डॉगी नहीं भी खोज पाए तो परेशान होने की जरूरत नहीं है. हम आपको एक हिंट दे रहे हैं. उस के आधार पर एक बार ओर डॉगी को खोजने का ट्राई अवश्य करें.

Also Read – Jaya Bachchan का गुस्सा देख बिग बी भी रह गए हैरान! दी ऐसी प्रतिक्रिया

हिंट: डॉगी काले रंग का है. क्या अब आपको डॉगी नजर आया? अगर नहीं, तो कोई बात नहीं. हम आपको बताते हैं कहां छिपा है डॉगी.

ये रहा जवाब

Optical Illusion (Credit: bright side )

डॉगी ठीक आपकी आंखों के सामने मौजूद है फिर भी कई बड़े-बड़े लोग उसे देख पाने में असफल हो गए हैं। कई लोगों को लग रहा है तस्वीर में डॉगी छिपा ही नहीं है. अगर आप अपनी नजरों को तस्वीर के बाएं ओर ले जाएंगे जहां कुछ लकड़ियां रखी हैं. उसी के पास एक काले रंग का डॉगी खड़ा नजर आएगा. अब आपको यकीनन डॉगी नजर आ गया होगा।